Home » कोटा से लौटे बस सवार छात्रों ने सीएम योगी को कहा ‘थैंक यू’, प्रशासन स्क्रीनिंग में जुटा

कोटा से लौटे बस सवार छात्रों ने सीएम योगी को कहा ‘थैंक यू’, प्रशासन स्क्रीनिंग में जुटा

by admin

आगरा। शनिवार को कोटा से छात्रों को लाने के लिए जिला प्रशासन ने ISBT बस स्टैंड से 50 बसों को रवाना किया था तो कोटा से एक बस छात्रों को लेकर फतेहपुर सीकरी पहुँची। छात्रों से भरी बस के फतेहपुर सीकरी पहुँचने पर प्रशासन मौके पर पहुँच गया। फतेहपुर सीकरी एक होटल में दैनिक क्रिया के लिए छात्रों को कुछ देर के लिए सभी को रुकवाया गया। बस से उतरते ही प्रशासन ने सभी की स्क्रीनिंग कराई और फिर उसके बाद बस को भी पूरी तरह से सेनिटाइज कराया गया। फतेहपुर सीकरी पहुँचे यह सभी छात्र मैनपुरी औरैया, इटावा और कानपुर के रहने वाले थे।

आपको बताते चले कि यूपी के कोटा में लॉक डाउन के कारण सैकड़ो छात्र फंस गए थे। परेशानी होने पर इन छात्रों ने ट्वीट कर सूबे के मुखिया से कोटा से निकालने की गुहार लगायी थी जिसके बाद मुख्यमंत्री के निर्देश पर आगरा ISBT से शुक्रवार को 200 बसों को छात्रों को लाने के लिए भेजा गया था।

फतेहपुर सीकरी पहुँचे 30 छात्रों के दल में शामिल एक छात्रा ने बताया कि लॉक डाउन के कारण सारी कोचिंग बंद हो गयी थी और हॉस्टल में भी सुविधाओं का अभाव हो रहा था। हॉस्टल मालिक भी लगातार उनसे जाने का दवाब बना रहा था तो सामने की एक बिल्डिंग में एक को कोरोना होने से और ज्यादा मुश्किलें बढ़ने लगी। कोटा के हॉस्टलों में फंसे सभी छात्रों ने ट्विटर के माध्यम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई थी। आज कोटा से निकलकर घर जाने पर काफी अच्छा महसूस हो रहा है। कोरोना को लेकर बस में सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा गया है और उन्हें मास्क व सेनिटाइजर भी दिए गए है।

बस में बैठी एक छात्र ने बताया कि लॉक डाउन के कारण हो रही परेशानी के चलते सभी छात्रों में ट्वीट किया और उस ट्वीट के ट्रेंड में आने से मुख्यमंत्री ने उनकी गुहार सुनी। उन्होंने बसों का इंतजाम कर कोटा से निकलवाया और वो अब अपने घर जा रहे है, इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद है।

मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारी का कहना था कि कोटा से एक बस आई है जिसमे 30 छात्र है। सभी को एक होटल के पास रुकवाया है। सभी की स्क्रीनिंग कराकर दैनिक क्रिया के लिए होटल भेजा है। छात्रों के बस से उतरने के बाद बस को भी सेनिटाइज कराया गया है। सभी छात्र मैनपुरी औरैया, इटावा और कानपुर के रहने वाले है जिन्हें उनके गंतव्य तक पहुँचाया जाएगा।

Related Articles