आगरा किले में होने वाला लाइट एंड साउंड शो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र था लेकिन यह भी अव्यस्थाओं की भेंट चढ़ गया। लाइट एंड साउंड शो की कुछ लाइट खराब हो गयी थी लेकिन संबंधित विभाग ने उन्हें ठीक नही कराया। जिसकी शिकायत आगरा मंडल के आयुक्त से की गई और उन्होंने लाइट एंड साउंड शो को ही बंद करने के निर्देश जारी कर दिए। इसे लेकर होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
एसोसिएशन के पादधिकारियों का कहना था कि ऐतिहासिक स्मारक लालकिले में लाइट एंड साउंड शो आज से 8 वर्ष पूर्व शुरु किया गया था जिसका मकसद पर्यटकों को आगरा में रात्रि विश्राम के लिए रोकने का था लेकिन दीवाने आम खास कि अधिकतर लाइट खराब हो गयी जिसके कारण लाइट एंड साउंड शो नही हो सकता। लाइट एंड साउंड शो बंद हो जाने से पर्यटक सुबह आगरा आता है और शाम को चला जाता है। अब पर्यटक रात्रि विश्राम के लिए नही रुकता क्योकि शहर में नाईट टूरिज्म नही है और जिस लाइट एंड शो को देखने के लिए रुकते थे वो अब बंद पड़ा हुआ है।
पिछले दिनों आगरा मंडल आयुक्त ने पर्यटन विभाग को निर्देशित किया था कि जल्द से जल्द दीवाने खास की सभी लाइट दुरुस्त कराने के निर्देश दिए लेकिन अभी तक इस पर अमल नही हो पाया है। होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन ने जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग से मांग की है कि लाइट एंड साउंड शो की लाइट जल्द से जल्द शुरु कराये नहीं तो पर्यटन से जुड़ी संस्थाएं संबंधित विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलने को मजबूर हो जाएगी।