Home » हिंदूवादी संगठनों ने पर्यटकों के संग मनाया हिन्दू नव वर्ष, चंदन लगाकर-मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां

हिंदूवादी संगठनों ने पर्यटकों के संग मनाया हिन्दू नव वर्ष, चंदन लगाकर-मिठाई खिलाकर बांटी खुशियां

by pawan sharma

आगरा। हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से आज से नव वर्ष की शुरुआत हो गयी है। हिन्दू नववर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से आरंभ होता है और इसी दिन से नवरात्रों की शुरुआत भी हो जाती है। हिन्दू नव संवत्सर को लेकर हिंदूवादी संगठनो में अलग ही उत्साह नजर आ रहा है। भारतीय परंपरा और संस्कृति का पूरा विश्व कायल है लेकिन हिन्दू नववर्ष की विदेशी मेहमानों को जानकारी नही होती है। इसलिए हिन्दू जागरण मंच और हिंदू युवा वाहिनी संगठन के कार्यकर्ताओं ने हिन्दू नववर्ष को विदेशी मेहमानों के साथ मनाया।

हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ऐतिहासिक स्मारक लालकिले पर पहुँचे जहाँ पर हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने देशी और विदेशी पर्यटकों का चंदन लगाकर स्वागत सत्कार किया और मिठाई खिलाकर इस पर्व की एक दूसरे के साथ खुशियां बाटी। इस दौरान हिंदूवादियों ने सभी को हिन्दू नववर्ष की जानकारी दी गयी। हिन्दू नववर्ष को जानकर जहाँ विदेशी सैलानी उत्साहित दिखे और हिंदूवादियों के रंग में रंग गए तो देशी पर्यटक भी खुशी से झूम उठे।

हिंदूवादी नेताओं का कहना है कि आज से हिन्दू नवसंवत्सर 2076 की शुरुआत हो गई है। हम पश्चिम सभ्यता से नववर्ष तो मनाते हैं लेकिन हिन्दू नववर्ष की जानकारी बहुत कम लोगों को है। लोग आज के दिन और उसके महत्व को जान सके इसलिए ऐतिहासिक स्मारक पर देशी विदेशी सैलानियों के साथ इस नववर्ष को मनाया है जिससे हर देशवासी को इसकी जानकारी हो और विदेशों तक भी इसकी गूंज पहुँच सके।

Related Articles

Leave a Comment