आगरा। किसान अपनी समस्याओं और उचित मांगों को लेकर लगातार धरना प्रदर्शन कर रहा है। इसी मामले में गुरुवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा जिला मुख्यालय आगरा में जिला अध्यक्ष विष्णु कटारा व गजेंद्र सिंह परिहार मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की। डीएम की गैरमौजूदगी में किसानों ने एसडीएम को मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के नाम मांग पत्र और समस्या समाधान कराने का ज्ञापन सौंपा जिसमें किसानों की मुख्य रूप से मांगे जो निम्न प्रकार है जैसे –
लावारिस पशुओं से किसानों को निजात दिलाई जाए.
किसानों पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लिए जाएं
आगरा में आलू प्रोसेसिंग यूनिट लगाई जाए
आगरा में एनटीपीसी से प्रभावित किसानों को फ्री बिजली दी जाए
आत्महत्या कर रहे किसानों के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए
पिछले साल प्राकृतिक आपदा से प्रभावित किसानों को मुआवजा दिया जाए जो अभी तक उन्हें नहीं मिला
इनर रिंग रोड एवं छलेसर स्थित धरना किसानों की समस्याओं का तुरंत समाधान कराया जाए
इस मौके पर जिला अध्यक्ष विष्णु कटारा ने बताया कि शासन व प्रशासन ने जल्द ही उनकी मांगे पूरी नहीं की तो शांतिप्रिय किसान बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे।