Home आगरा सेंटा क्लॉज़ की ड्रेस न पहनने पर कर्मचारी को निकाला, हिंदूवादी नेताओं ने काटा हंगामा

सेंटा क्लॉज़ की ड्रेस न पहनने पर कर्मचारी को निकाला, हिंदूवादी नेताओं ने काटा हंगामा

by admin

Agra. योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट की ओर से राजपुर चुंगी स्थित वी-बाजार मॉल के बाहर जमकर प्रदर्शन किया गया। हिंदूवादियों की ओर से क्रिसमस पर्व पर प्रदर्शन की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने समझा-बुझाकर हिंदू वादियों को शांत कराया, साथ ही कोई शिकायत होने पर उस मामले में तहरीर देने की बात कही। इसके बाद हिंदूवादी संगठन के पदाधिकारी क्षेत्रीय थाने पहुंचे और तहरीर देकर वी- बाजार मॉल के मैनेजर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।

ये है मामला

योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट के प्रदेश अध्यक्ष अजय तोमर ने बताया कि राजपुर चुंगी, गोल मार्केट पर V- Bazzar मॉल है। जहां क्रिसमस पर्व को लेकर कर्मचारियों पर जबरन क्रिसमस पर सेंटा क्लॉज की ड्रेस और कैप पहनने को कहा जा रहा है। इसका एक कर्मचारी अमित तोमर ने विरोध किया तो वहां के मैनेजर ने उन्हें नौकरी से निकाल दिया और उनकी सैलरी भी रोक दी। इस बात पर योगी यूथ ब्रिगेड धर्म रक्षा ट्रस्ट ने एतराज जताया और इस बात का विरोध किया।

मॉल मैनेजर के खिलाफ दी तहरीर

हिंदू वादियों के प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मॉल पर पहुंच गई और हिंदू वादियों को शांत कराया। पुलिस ने कहा कि अगर कोई समस्या है तो उस संबंध में तहरीर दे और कानूनी कार्रवाई करवाएं। इस पर योगी यूथ ब्रिगेड के कार्यकर्ता संबंधित थाने पहुंचे। यहां पर उन्होंने वी बाजार मॉल के मैनेजर के खिलाफ तहरीर दी और इस तहरीर पर कानूनी कार्रवाई की पुलिस से मांग की।

योगी यूथ ब्रिगेड के प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि अगर कोई कर्मचारी सेंटा क्लॉज की ड्रेस और टोपी नहीं पहन रहा तो आप उसे नौकरी से कैसे निकाल सकते हैं? यह तो गलत है। किसी विशेष धर्म के लिए किसी कर्मचारी को निकाल देना कानूनी रूप से भी गलत है। बस इसी बात का विरोध किया गया है, जिससे जिन लोगों को नौकरी से निकाला गया है उन्हें दोबारा से नौकरी पर रखा जा सके, साथ ही इस तरह की मानसिकता को भी बदला जा सके।

वहीँ मॉल प्रबंधन ने बताया कि उन्होंने युवक को दोबारा नौकरी पर रखने की बात कही थी लेकिन उसी ने मना कर दिया। इस पर नौकरी से निकाले गए कर्मचारी अमित ने कहा कि ‘कंपनी के इस व्यवहार से वे आहत हुए हैं। वह हिन्दू है। वह कंपनी की ड्रेस पहनकर काम कर सकता है लेकिन सेंटा क्लॉज़ की नहीं।’

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: