Home » सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की हुई मौत, गोगामेड़ी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

सड़क हादसे में एक ही परिवार के 7 लोगों की हुई मौत, गोगामेड़ी के दर्शन कर लौट रहा था परिवार

by admin
7 people of same family died in road accident, family was returning after seeing Gogamedi

Firozabad. सिरसागंज तहसील के गांव नगला अनूप में इस समय सन्नाटा पसरा हुआ है। पूरा गांव गमगीन माहौल में है। इस गांव का एक पूरा परिवार एक हादसे में खत्म हो गया। नगला अनूप निवासी शिव कुमार के परिवार के साथ यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि यह परिवार गोगामेड़ी के दर्शन कर लौट रहा था। आज शुक्रवार तड़के हरियाणा के बहादुरगढ़ बादली-गुरुग्राम मार्ग पर सड़क हादसा हुआ। इस हादसे में परिवार के सात लोग सहित आठ लोगों की मौत की हो गयी।

ग्रामीणों का कहना है कि हर वर्ष पूरा परिवार बाबा जाहरवीर की जन्मस्थली गोगामेड़ी दर्शन करने जाता था। घर में भी हर सप्ताह बाबा जाहरवीर की पूजा होती थी। कई बार तो बड़े धूमधाम से परिवार ने दर्शन करने के बाद आयोजन भी किया था लेकिन इस बार यह परिवार लौटकर नहीं आएगा, किसी को नहीं पता था।

ग्रामीणों के मुताबिक 20 अक्तूबर की शाम को सिरसागंज के गांव नगला अनूप से गोगामेड़ी जात करने के लिए शिवकुमार का परिवार अर्टिगा गाड़ी से गांव से ही रवाना हुआ था। कार में उनकी पत्नी मुन्नी देवी (57), पुत्र मनोज उर्फ नीटू (25), पुत्रवधू रूबी (23), पुत्री खुशबू (22), पुत्री आरती, नातिन वंशिका (06 माह), प्रांशु (14) पुत्र सोना देवी (शिवकुमार की पुत्री) और आंशी उर्फ प्रियांशी (02) पुत्री आरती, गांव के पास शीतगृह में पल्लेदारी करने वाले बबलू निवासी बिहार सवार थे। कार को मोनू निवासी गांव करहरा चलाकर ले गया था।

ग्रामीणों के मुताबिक गुरुवार को दर्शन करने के बाद सभी लोग घर के लिए वापस आ रहे थे। रास्ते में मोनू ने लघुशंका जाने के लिए गाड़ी को एक ढाबे के पास ट्रक के पीछे खड़ा कर दिया। तभी पीछे से आ रहे अनियंत्रित ट्रक ने गाड़ी में बैठे सभी लोगों को चपेट में ले लिया। इस हादसे में शिवकुमार, मुन्नी देवी, मनोज, रूबी, खुशबू, वंशिका, प्रांशू और पल्लेदार बबलू की मौत हो गई। जबकि आंशी (2) गंभीर रूप से घायल हो गई। आरती और मोनू कार से बाहर थे, इसलिए उनकी जान बच गई।

7 people of same family died in road accident, family was returning after seeing Gogamedi

सड़क हादसे में एक ही परिवार के सात लोगों समेत आठ की मौत होने की खबर शुक्रवार को जब गांव नगला अनूप पहुंची तो मातम का सन्नाटा फैल गया। हर किसी की आंख नम हो गईं। ग्रामीणों ने बताया कि हादसे के बाद शिवकुमार के रिश्तेदार घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं। ग्राम प्रधान अभिषेक ने बताया कि कुछ रिश्तेदार उनके दूरदराज के हैं, उन्हें सूचना मिलने पर वह तत्काल रवाना हो गए हैं।

प्रधान अभिषेक ने बताया कि भीषण हादसे में आठ लोगों की मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है। त्योहार के ऐन मौके पर हुए हादसे के बाद लोगों की खुशियां काफूर हो चुकी हैं, दीपावली पर भी अब सिर्फ परंपराओं का निर्वहन किया जाएगा। गांव में चूल्हे नहीं जले। वहीं हादसे की जानकारी होने पर जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि सुमित प्रताप सिंह, तहसीलदार प्रशासन और क्षेत्रीय लेखपाल भी नगला अनूप पहुंचे और घटना की जानकारी ली।

Related Articles