Home » सड़क हादसे में बाल-बाल बचे इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, ट्रेलर ट्रक ने गाड़ी में मारी टक्कर

सड़क हादसे में बाल-बाल बचे इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया, ट्रेलर ट्रक ने गाड़ी में मारी टक्कर

by admin
Etawah MP Ramshankar Katheria narrowly survived in a road accident, trailer truck rammed into the car

Mainpuri. आज शुक्रवार का दिन इटावा सांसद रामशंकर कठेरिया के लिए किस्मत भरा रहा। शुक्रवार को वह जीआरपी द्वारा राजा मंडी स्टेशन पर किए गए प्रदर्शन के मुकदमे में बरी हुए तो वहीं दूसरी ओर मैनपुरी के करहल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुए हादसे में वह सुरक्षित बच गए। भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया की कार में ट्रेलर ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे सांसद की कार समेत काफिले में शामिल अन्य चार गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत रही कि सांसद और काफिले में शामिल लोग बाल-बाल बच गए।

इटावा से भाजपा सांसद रामशंकर कठेरिया शुक्रवार को अपनी कार से इटावा क्षेत्र के गांव असरोही जा रहे थे। वह अपने मित्र भगवान सिंह की मौत पर शोक संवेदना व्यक्त करने जा रहे थे। उनके काफिले में पुलिस की गाड़ी समेत कुल पांच वाहन थे। करहल थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे-2 शिवा ईंट उद्योग के सामने असरोही के लिए गाड़ियां मोड़नी थी। इसी के चलते काफिला हाईवे पर एक किनारे रुक गया। तभी पीछे से आ रहे ट्रेलर ट्रक ने भाजपा सांसद की कार में टक्कर मार दी। इससे कार आगे खड़े वाहनों में जा टकराई। इससे पुलिस की गाड़ी समेत अन्य चार गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। हादसे में सांसद व अन्य सभी लोग बाल-बाल बच गए।

घटना की सूचना मिलते ही करहल थाना पुलिस और इटावा जिले के जसवंतनगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच घटना की जांच की। कुछ देर यहां रुकने के बाद सांसद काफिले के साथ अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जब ट्रेलर ट्रक सांसद की गाड़ी में टकराया तो उसकी गति काफी नियंत्रित हो चुकी थी। अगर थोड़ी भी ट्रेलर ट्रक की गति और तेज होती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। वहीं दूसरी ओर अगर काफिले के वाहनों से सांसद या अन्य लोग बाहर उतरते तो भी दुर्घटना बड़ी हो सकती थी।

Related Articles