Home » प्राथमिक स्कूलों की हालात जर्जर, कैसे होगा शिक्षा व्यवस्था में सुधार

प्राथमिक स्कूलों की हालात जर्जर, कैसे होगा शिक्षा व्यवस्था में सुधार

by pawan sharma

आगरा। केंद्र सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए तमाम वायदे कर रही है। सरकार के नुमाइंदे कहते है कि प्राथमिक स्कूलों की स्थिति में सुधार लाया गया है। बेहतर शिक्षा के साथ साथ बच्चों को तमाम शिक्षण सामग्री प्रदान की जा रही है लेकिन आगरा के जगदीशपुरा क्षेत्र में ऐसा भी एक प्राथमिक विद्यालय हैं जो 50 गज की जमीन पर चल रहा है। इतना ही नहीं इस जमीन पर प्राथमिक और जूनियर दोनों विद्यालय हैं।

50 गज जमीन पर दोनों विद्यालय तो हैं लेकिन उस विद्यालय की बिल्डिंग नहीं है। बच्चे पढ़ने तो आते हैं लेकिन उन्हें घर से बैठने के लिए साथ में दरी लानी पड़ती है। उसके कुछ दूर पर ही मिड डे मील बनता है। इतना ही नहीं इस विद्यालय में ही एक कबाड़खाना भी मौजूद है। इस विद्यालय की थोड़ी दूरी पर एक शराब का ठेका है। यहां से निकलने वाले नशेड़ी इन बच्चों से छेड़खानी कर देते हैं।

मून ब्रेकिंग की टीम ने इस स्कूल का दौरा किया और स्कूल की प्रधानाचार्य और वहां मौजूद बच्चों से वार्ता की। आइये जानते हैं बच्चों ने क्या कहा।

Related Articles

Leave a Comment