Home » राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बस्तियों में किया स्वास्थ्य सर्वेक्षण

राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने बस्तियों में किया स्वास्थ्य सर्वेक्षण

by admin
National Service Scheme volunteers did health survey in settlements

आगरा कॉलेज, आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन स्वयंसेवकों ने बस्तियों में जाकर स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया। जिसमें छात्रों ने घर-घर जाकर लोगों को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। सर्वेक्षण के दौरान स्वयंसेवकों ने नागरिकों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जाना, जिसमें लगभग 200 परिवारों से बातचीत की गई और उन्हें जिला अस्पताल से नियमित स्वास्थ्य परीक्षण एवं निजी साफ-सफाई रखने के सुझाव दिए गए। मार्गदर्शन के रूप में इकाई कार्यक्रम अधिकारी डॉ विक्रम सिंह, डॉ. शिव कुमार सिंह, डॉ. भूपेंद्र सिंह साथ ही पूर्व स्वयंसेवक लक्ष्य उपस्थित रहे।

इस दिन के द्वितीय सत्र में कार्यक्रम अधिकारी डॉ शिव कुमार सिंह द्वारा विभिन्न प्रकार के तनाव संबंधी जानकारी से स्वयंसेवकों को अवगत कराया एवं उसके निदान हेतु अवश्य उपाय बताएं।

दिन के तीसरे सत्र में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें पांचों यूनिट से कुल 25 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में यूनिट संख्या 4 ने 45 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान तथा यूनिट 2 व 3 सामूहिक रूप से 40 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान पर रहीं।

Related Articles