
आगरा। विद्युत सुरक्षा निदेशालय के बाबू का रिश्वत लेते वीडियो वायरल हो रहा है। ये वीडियो आगरा शहर के तमाम सोशल मीडिया ग्रुप पर घूम रहा है।
इस वीडियो के वायरल होने के बाद जहां विद्युत विभाग में हड़कंप है तो वही शहर में तरह तरह के की चर्चाएं है। इस वीडियो में विद्युत सुरक्षा निदेशालय में बाबू प्रमोद कुमार जैन एनओसी के नाम पर रिश्वत लेते दिखाई दे रहे है।
हालांकि वायरल हुए वीडियो में बाबू रिश्वत ऊपर तक जाने की बात भी कह रहा है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार फैलने की बात प्रबल हो जाती है। योगी सरकार में रिश्वत लेते तमाम लोगों के वीडियो वायरल हो रहे हैं । जिन पर लगातार कार्यवाहियां भी हो रही हैं और इस वीडियो वायरल होने के बाद भी संभावना जताई जा रही है। इस मामले में भी कार्यवाही हो सकती है।
यह वीडियो कब का है यह प्रमाणित नहीं हुआ है मगर वीडियो में बाबू रिश्वत लेते साफ दिख रहा है अब देखना होगा उसके बाद क्या कार्यवाही होती है।
Be the first to comment