
आगरा। बीते कई दिनों से आगरा में रह रहे मध्यप्रदेश के एक पर्यटक ने ईदगाह स्थित एक होटल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक ने करीब 14 पन्नों का सुसाइड नोट भी छोड़ा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम भेज दिया है और आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है।
दरअसल मध्य प्रदेश के डबरा का रहने वाला संतोष सिंह बीती 1 जनवरी को आगरा आया था। थाना शाहगंज क्षेत्र के ईदगाह चौराहे के पास बने होटल परिजात में रुका था। इसी बीच उसने पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
सुबह जब कमरा नहीं खुला तो होटल स्टाफ ने कमरे को खुलवाने का प्रयास किया। बावजूद इसके कमरा नहीं खुला। अनहोनी की आशंका पर होटल कर्मियों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा खोलकर तोड़कर देखा तो सभी लोग दंग रह गए। मृतक संतोष फांसी के फंदे पर झूल रहा था।
पुलिस ने जब कमरे की तलाशी ली तो पुलिस को करीब 14 पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला है, जिसके आधार पर पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है।
फिलहाल पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Be the first to comment