आगरा। एत्मादपुर क्षेत्र में जेपी ग्रुप द्वारा अधिकृत विवादित खेतों में किसान ट्रैक्टर लेकर पहुँच गए लेकिन क्षेत्रीय पुलिस को जानकारी होते ही मौके पर पहुँच गयी और किसानों को खेत जोतने से रोक दिया। पुलिस जिस तरह से जे.पी.ग्रुप का पक्षधर बनकर किसानों को खेत जोतने से रोकने के लिए पहँची उससे किसानों में भारी रोष फैल गया है। किसानों और पुलिस के बीच कहा सुनी होने लगी। किसान किसी भी कीमत पर ट्रेक्टर खेत से निकालने को तैयार नहीं थे।
किसानों ने कहा कि आप किस आदेश से रोकने आये हैं तो पुलिस बगले झांकने लगी और कहने लगी कि आप ऊपर के अधिकारियों से बात करें। इसी बीच तेज बारिश होने लगी और सब को खेत से वापिस होना पडा।
भूमि बचाओ किसान संघर्ष समिति ने किसानों की बैठक बुलाकर आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया। बैठक की अध्यक्षता दीवान सिंह सिकरवार और संचालन सर्वेश सिकरवार ने किया। नरेन्द्र शर्मा एडवोकेट ने प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मत से सभी ने स्वीकार कर लिया।
किसान नेता श्याम सिंह चाहर ने कहा कि आप जिस लड़ाई को 9 साल से लड रहे हैं वह भारत के इतिहास में दर्ज हो चुका है। जब भी किसान आन्दोलन होगा आप के संघर्ष को याद किया जायेगा। अब समय आ गया है कि योगी जी इस टाउनशिप को रद्द कर, खसरा खतौनी में किसानों का नाम दर्ज किया जाये। किसान S.D.M., D.M.,और कमिश्नर से मिलकर अध्यादेश और कानून की बात का पालन कराने का आग्रह करेंगे। उसी क्रम में कल किसान S.D.M.एत्मादपुर से सुबह 11 बजे मुलाकात करेंगे।
किसान सुबह एक जगह एकत्रित होकर हेमसिंह सिकरवार और हेतराम बघेल के नेतृत्व में छलेसर से एत्मादपुर के लिए चलेंगे। बैठक में मनोज शर्मा, उदयवीर एडवोकेट, राकेश सिकरवार “प्रधान”, छेदीलाल, शिशुपाल, घनश्याम, गौरीशंकर, धर्मवीर पंवार, प्रणवीर सिंह, केरन बघेल आदि उपस्थिति रहे।
एत्मादपुर से पवन शर्मा की रिपोर्ट