Home » इस अभियान से लपकों में मचा हड़कंप, भागने लगे इधर-उधर

इस अभियान से लपकों में मचा हड़कंप, भागने लगे इधर-उधर

by pawan sharma

आगरा कैंट स्टेशन पर पर्यटकों के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर रेलवे प्रशासन और जीआरपी सतर्क नजर आ रही है। कैंट पर पर्यटकों के साथ वारदातों को अंजाम देने वाले असामाजिक तत्व और लपकों पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी आगरा कैंट ने आरपीएफ कैंट और पर्यटन पुलिस के साथ मिलकर कैंट स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया।

जीआरपी और आरपीएफ ने सुपर फास्ट ट्रेन गतिमान, शताब्दी और ताज एक्सप्रेस के आगमन के दौरान पर्यटकों को परेशान करने वाले असामाजिक तत्व और लपकों पर कार्यवाही करते हुए करीब 7 लोगों को हिरासत में लिया। जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त कार्यवाही से कैंट स्टेशन पर हड़कम्प मच गया। असामाजिक तत्व और लपके इधर उधर भागते हुए नजर आए लेकिन इसके बावजूद भी करीब 7 लपके जीआरपी के हत्थे चढ़ गए।

जीआरपी कैंट इंस्पेक्टर ललित त्यागी ने बताया कि ताज निहारने आने वाले पर्यटकों के साथ कैंट स्टेशन पर लपके छेड़खानी व जबरदस्ती करने की शिकायत मिल रही थी जिस पर एसपी रेलवे व आरपीएफ कमांडेंट के निर्देशन में टूरिस्ट पुलिस आरपीएफ और जीआरपी ने संयुक्त कार्यवाही को अंजाम दिया है। इस कार्यवाही में 7 लपके पकड़े गए है जिनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
जीआरपी कैंट ने अपनी इस कार्यवाही को जारी रखने की बात कही है जिससे विदेशी पर्यटकों का सफर सुरक्षित बन सके और स्टेशन से लपकागिरी बंद हो जाये।

Related Articles

Leave a Comment