Home » यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम

यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का परीक्षा कार्यक्रम

by admin

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद में शुक्रवार को 10वीं और 12वीं के परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं इस बार 6 फरवरी से शुरू होने जा रही हैं।  10 वीं की परीक्षा 6 फरवरी से 22 फरवरी तक जबकि 12वीं की परीक्षाएं 6 फरवरी से 10 मार्च तक चलेंगी।

यूपी बोर्ड की सचिव नीना श्रीवास्तव ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि इस बार यूपी बोर्ड की परीक्षा में इस बार 67 लाख विद्यार्थी बैठ रहे हैं। 10वीं की परीक्षा में 37 लाख विद्यार्थी बैठ रहे हैं और 16 दिन में ही 10वीं की परीक्षाएं ख़त्म हो जाएंगी। वहीँ 12वीं में 30 लाख विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

इसे योगी सरकार की एक बड़ी उपलब्धि मान सकते हैं कि यूपी बोर्ड की परीक्षा कार्यक्रम इस बार अक्टूबर में ही जारी हो गया। 1990 से 2016 तक परीक्षा कार्यक्रम दिसंबर में ही जारी होते थे। जाहिर है कि इस बार विद्यार्थियों को परीक्षा तैयारी के लिए समय ज्यादा मिल जायेगा।

Related Articles

Leave a Comment