Home » इलाज़ के दौरान हुई युवक की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

इलाज़ के दौरान हुई युवक की मौत, परिजनों ने काटा हंगामा

by admin

आगरा। फतेहाबाद रोड स्थित शांति मांगलिक अस्पताल में इलाज के दौरान 30 साल के युवक की मौत हो जाने से मृतक के परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर बवाल काटा। युवक की मौत के लिए परिजनों ने चिकित्सक को जिम्मेदार ठहराया और चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। युवक की मौत और हॉस्पिटल में बबाल की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मोके पर पहुँच गयी और लोगों को समझाबुझा कर शांत कराया।

मामला ताजगंज थाना क्षेत्र के शांति मांगलिक हॉस्पिटल का है। बीती रात देर रात एक बजे चीलगढ़ निवासी 30 वर्षीय रोहित पुत्र जगमोहन को शांति मांगलिक अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसे पीलिया की शिकायत हुई थी। मृतक के परिजनों का कहना था कि इलाज के नाम पर अस्पताल प्रशासन ने मोटी रकम जमा करा ली लेकिन अस्पताल में कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था। इस दौरान मरीज का इलाज सही तरीके से नहीं हुआ तो वहीं सुबह चिकित्सकों ने रोहित को गंभीरता से नहीं लिया और डॉक्टरों ने लापरवाही के कारण रोहित की जान चली गयी।

इस बीच क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और मृतको को समझने का प्रयास करते रहे लेकिन परिजन मुक़दमा दर्ज किये जाने की मांग पर हंगामा करते रहे। हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले पर चुप्पी साध ली और कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुए।

Related Articles

Leave a Comment