Home » टीबी ग्रसित मजदूरों का बनेगा लेबर कार्ड, किशोरियों की भी होगी टीबी की जाँच

टीबी ग्रसित मजदूरों का बनेगा लेबर कार्ड, किशोरियों की भी होगी टीबी की जाँच

by admin
Labor card will be made for TB affected laborers, adolescent girls will also be tested for TB

आगरा। क्षय रोग विभाग ने टीबी से ग्रसित मजदूरों के लेबर कार्ड बनाने का निर्णय लिया है, ताकि श्रम विभाग से मिलने वाले लाभों को उन्हें दिलाया जा सकेे। इसके अलावा किशोरियों की टीबी की जांच के लिए शिविर लगाने की भी तैयारी है। शिविरों के लिए तिथियां तय हो चुकी हैं।

जिले में टीबी ग्रसित मजदूरों को श्रम विभाग से लाभ दिलाने की तैयारी है। इसके लिए ऐसे मजदूरों को चिन्हित करते हुए उनके लेबर कार्ड बनाये जायेंगे और मजदूरों का टीबी के बारे में संवेदीकरण भी किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डा.यू. बी. सिंह ने श्रम आयुक्त को पत्र भेजकर बताया कि 26 जुलाई को मजदूरों के लेबर कार्ड बनाने के लिए एक विशेष शिविर का आयोजन जिला क्षय रोग केंद्र व जिला महिला चिकित्सालय परिसर राजामंडी में किया जायेगा।

15 जुलाई को किशोरियों की होगी टीबी की जांच

राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत किशोरियों की टीबी की जाँच के लिए 15 जुलाई को शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिला पीपीएम समन्वयक कमल सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति, आशा ज्योति केंद्र में आने वाली किशोरियों के लिए टीबी जांच शिविर 15 जुलाई को किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि कार्ड दो प्रकार के होते हैं। जिसमें भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकल्याण बोर्ड व उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड है। इसमें निर्माणधीन स्थल पर काम करने वाले मजदूरों के पास प्रमाण पत्र होना जरूरी है। जहां काम किया। वहां का मोबाइल नंबर देना होगा। पंजीकरण के लिए बैंक की पासबुक, आधार कार्ड व एक फोटो कापी की जरूरत होगी। उत्तर प्रदेश राज्य सामाजिक सुरक्षा बोर्ड के लिए आवेदकों के लिए राशन कार्ड भी देना होगा।

भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड यह देगा लाभ

-शिशु हित लाभ योजना
-मातृत्व हितलाभ योजना
-बालिका मदद योजना
-संत रविदास शिक्षा सहायता छात्रवृत्ति योजना
-मेधावी छात्र पुरस्कार योजना
-कन्या विवाह सहायता योजना
-गंभीर बीमारी सहायता योजना
-निर्माण कामगार मृत्यु, विकलांगता सहायता अक्षमता पेंशन योजना
-कामगार अंतेष्ठि सहायता योजना
-महात्मा गांधी पेंशन योजना
-आवास सहायता योजना
-चिकित्सा सहायता योजना

Related Articles