Home » राजेंद्र कुमार होंगे आगरा जिला अस्पताल के नए सीएमएस

राजेंद्र कुमार होंगे आगरा जिला अस्पताल के नए सीएमएस

by pawan sharma

Agra. लोकसभा चुनाव की आचार संहिता लगने से पहले ही स्वास्थ्य विभाग में तबादला एक्सप्रेस तेजी के साथ दौड़ी है। बड़े पैमाने पर लखनऊ से स्वास्थ्य विभाग में तबादले किये गए है। तबादला एक्सप्रेस में आगरा के जिला अस्पताल भी शामिल है। जिला अस्पताल के अब नए सीएमएस राजेंद्र कुमार अरोरा बनाये गए है। अभी वर्तमान में एसके वर्मा जिला अस्पताल के सीएमएस का कार्यभार संभाल रहे थे।

आपकों बताते चले कि तत्कालीन अनीता शर्मा के ट्रांसफर होने के बाद एसके वर्मा को कार्यवाहक सीएमएस बनाया गया था। कार्यवाहक सीएमएस बनने के बाद से ही उन्होंने जिम्मेदारी से मोह मोड़ लिया था। उन्हें भी नई लिस्ट का इंतजार था। अक्सर उनका कहना था कि नई लिस्ट आ जाये पता चल जाये कि हमें रहना है कि नहीं तो कुछ काम किया जाए। उन्होंने मीडिया से भी अक्सर दूरी बनाये रखी। अब नई लिस्ट आने के बाद सीएमएस पद से मुक्ति मिलने पर उन्हें भी राहत की सांस मिल गयी।

जानकारी के मुताबिक नवागत सीएमएस राजेन्द्र कुमार इस समय कासगंज जिला अस्पताल में तैनात है। वो हड्डी रोग विशेषज्ञ है। पहले भी आगरा जिला अस्पताल में अपनी सेवाएं दे चुके है लेकिन अब वो सीएमएस होकर आगरा जिला अस्पताल पहुँच रहे है।

Related Articles

Leave a Comment