Home » हाथों में रचाई श्रीहरि के नाम की मेहंदी, कल निकलेगी कलश यात्रा

हाथों में रचाई श्रीहरि के नाम की मेहंदी, कल निकलेगी कलश यात्रा

by admin
  • श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा आयोजित 25 फरवरी से 2 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा में कथा व्यास पूज्य श्री मृदुल कान्त शास्त्री करेंगे श्रीहरि के दशावतारों का भक्तिमय वर्णन

आगरा। श्रीहरि सत्संग समिति की सदस्याओं ने श्रीहरि के नाम की मेहंदी लगाकर श्रीमद्भागवत कथा के मंगल कार्यों का शुभारम्भ किया। कमला नगर लक्ष्मी नारायण मंदिर में उत्साह व उमंग के साथ मेहंदी उत्सव मनाया गया। मंगल गीत गाए और नृत्य भी हुआ। कल दोपहर 1.30 बजे विजय नगर स्थित राधा कृष्ण मंदिर से कलश यात्रा का शुभारम्भ होगा।

श्रीहरि सत्संग समिति द्वारा 25 फरवरी से 2 मार्च तक श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन विजय नगर कालोनी स्थित स्पोर्टबज में किया जा रहा है। आज मेहंदी उत्सव में श्याम नाम की मेहंदी लगाकर घूंघट में शर्माऊंगी…, हाथों में मेहंदी लगी सांवरे…, सावली सूरतिया पे बड़ो इतरावे…, चित्रकूट के घाट-घाट पर शबरी देखे बाट…, जैसे भजनों की भक्ति में हर भक्त डूबा था। मैं होली खेलन आई रे तुम कहां छुपे हो कान्हा… जैसे भजनों में भक्ति के साथ होली के रंग भी शामिल थे।

कथा व्यास पूज्य श्री मृदुल कान्त शास्त्री करेंगे श्रीहरि के दशावतारों का भक्तिमय वर्णन करेंगे। कथा का समय प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से शाम 6.30 बजे तक रेहगा। 25 फरवरी को श्रीमद्भागवत कथा प्रारम्भ होने से पूर्व दोपहर 1.30 बजे से कलश यात्रा का आयोजन विजय नगर स्थित राधाकृष्ण मंदिर से किया जाएगा। जिसमें सैकड़ों महिलाएं भाग लेंगी। मेहंदी उत्सव में मुख्य रूप से समिति की अध्यक्ष अंशु अग्रवाल, पूनम वाष्र्णेय, योगेश्वरी त्यागी, सीमा बंसल, मधु गोयल, पुष्पलता अग्रवाल, सपना अग्रवाल, मंजु अग्रवाल, साधना अग्रवाल, ममता सिंह, संगीता जैन, प्रीति बंसल आदि उपस्थित थीं।

Related Articles

Leave a Comment