• 9 वीं आगरा ताज कार रैली शुरु, दो दिन तक आगरा मंडल में दिखेगा रफ्तार का रोमांच
• ताज महोत्सव के अन्तर्गत मोटर्स स्पोर्टस क्लब कर रहा है द आगरा ताज कार रैली का आयोजन
• 32 प्रतिभागियों में 5 कारों की चालक महिलाएं भी, उत्तराखंड के दिव्यांग दिग्विजय ने भी लिया भाग
• रैली में आगरा की साहित्यकार, शिक्षाविद सहित 68 और 72 वर्षीय बुजुर्ग महिलाओं ने भी लिया भाग
• बाह, जरार, बटेश्वर क्षेत्र की प्राचीन हवेलियों को पर्यटकों के समक्ष लाना ध्येय, चंबल सफारी में दौड़ीं कार
आगरा। जब बात कुछ कर गुजरने की हो तो उम्र या शरीर की सीमाएं मायने नहीं रखतीं। हौसले का यही जज्बा देखने को मिल रहा है ताज महोत्सव के अन्तर्गत हो रही द आगरा ताज कार रैली में। शनिवार को दो दिवसीय रैली के पहले दौर का आरंभ फ्लैग आफ के साथ किया गया। फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी पॉइंट पर जिलाधिकारी भानुचंद्र गोस्वामी, ज्वाइंट डायरेक्टर टूरिज्म अविनाश चंद्र मिश्रा, अशोक ग्रुप की चेयरमैन डॉ रंजना बंसल, मोटर्स स्पोर्टस क्लब के चेयरमैन राम मोहन कपूर, तरुन रावत, प्रो बाइकिंग क्लब के प्रवीन सिकरवार ने फ्लैग आफ कर रैली में शामिल 32 कारों को रवाना किया।
रैली संयोजक सुदेव बरार ने बताया कि आयोजन के पहले दिन रैली फतेहाबाद, बाह, पिनाहट होते हुए जरार पहुंची। जरार स्थित विभिन्न हवेलियों को पर्यटन की दृष्टि से सामने लाना रैली का ध्येय था, जिसकी प्रशंसा सभी प्रतिभागियों ने की। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने चंबल सफारी में विश्राम किया और बटेश्वर, होली पुरा आदि होते हुए वापस स्टार्टिंग पाइंट पर सभी प्रतिभागी पहुंचे। इस मध्य में पिनाहट क्षेत्र में नदी पर बने पैंटून पुल को पार करना, चंबल के उबड़ खाबड़ रास्ते, अंडर पास, संकरी गलियों की बाधा को पीछे छोड़ते हुए सभी प्रतियोगी आगे आने की दौड़ के लिए उत्साहित दिखे। फेडरेशन आफ मोटर स्पोर्ट क्लब आफ इंडिया के नियमों के अनुसार हो रही रैली टीएसडी थीम यानी टाइम, स्पीड और डिस्टेंस पर आधारित है।
रैली में देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने भाग लिया है, जिसमें तमिलनाडु, उत्तराखंड, हरियाणा, उप्र, मध्य प्रदेश, कोलकाता, जमशेदपुर आदि राज्यों से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया है, जिसमें प्रत्येक प्रतिभागी के साथ एक-एक नेविगेटर भी है। प्रतिभागियों में उत्तराखंड के हरिद्वार से आए दिव्यांग दिग्विजय भी शामिल हैं।
रविवार को पूरी होगी 400 किमी कार रैली
द आगरा ताज कार रैली रविवार को सुबह 8 बजे फतेहाबाद रोड स्थित सेल्फी पॉइंट से मथुरा की ओर रवाना होगी। मथुरा, वृंदावन, बरसाना होते हुए रैली वापस आगरा पहुंचेगी। दो दिन में प्रतिभागी 400 किमी की दूरी तय समय में पूरी करेंगे। जिसके आधार पर विजेता को 75 हजार रुपये की धनराशि एवं ट्राफी प्रदान की जाएगी। सायं 5 बजे सेल्फी पॉइइंट पर पुरस्कार वितरण समारोह होगा। रैली चार श्रेणियों विशेषज्ञ, अनुभवी, बिगनर्स एवं महिला वर्ग में हो रही है। सभी वर्गों के विजेताओं और महिला प्रतिभागियों को विशेष पुरस्कार के साथ कुल डेढ़ लाख की पुरस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
देवरानी-जेठानी की जोड़ी ने दिखाया कमाल
शहर के साहित्य जगत का सुप्रसिद्ध नाम श्रुति सिन्हा ने अपनी जेठानी पूनम सिन्हा, जोकि दयालबाग एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में शिक्षक हैं, के साथ रैली में पहली बार प्रतिभाग किया है। श्रुति सिन्हा ने कहा कि चंबल की पथरीली सड़क और उंची नीची सड़क पर कार दौड़ाने का रोमांच जीवन भर याद रहेगा।
65-70 पार लेकिन उत्साह बेशुमार
द आगरा ताज कार रैली में उम्र की बाधाएं तोड़ने का गजब उत्साह भी देखने को मिल रहा है। 68 वर्षीय गीता चैहान ने ड्राइविंग सीट को किसी युवा की तरह की संभाला। उनके साथ 78 वर्षीय नेवीगेटर उर्वशी आर्या भी पूरे जोश में उनका साथ दे रही थीं। गीता और उर्वशी ने बताया कि 15 वर्षों से कार ड्राइव कर रही हैं लेकिन कार रैली में प्रतिभाग पहली बार ही किया है। जीवन संध्या में मिला नया अनुभव सदैव स्मृति पटल पर रहेगा और महिलाओं को सशक्तिकरण की प्रेरणा भी देगा।