आगरा। बाहरी राज्यों से अपने घरों की ओर लौट रहे मजदूरों ने आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर लिए जा रहे टोल टैक्स को माफ करने की गुहार एसडीएम फतेहाबाद से लगाई है। एसडीएम एम अरुण मोली ने इस मामले में बताया कि इस संदर्भ में जिलाधिकारी आगरा से वार्ता की जाएगी तथा टोल प्लाजा के कर्मचारियों से भी मानवीय आधार पर टोल माफ करने की अपील की गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहाबाद क्षेत्र में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे के टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में बाहरी मजदूर आ रहे हैं जो बाइक, रिक्शा, टेंपो आदि वाहनों से किसी तरह अपनी यात्रा पूरी कर रहे हैं। यहां टोल प्लाजा पर उनसे निर्धारित शुल्क वसूला जा रहा है। भारी परेशानी में अपना यात्रा पूरी कर रहे मजदूरों ने टोल प्लाजा की दर को असहनीय बताते हुए शनिवार को टोल प्लाजा पर मौजूद एसडीएम को अपनी व्यथा बताई। एसडीएम ने तत्काल संज्ञान लेते हुए टोल प्लाजा के कर्मचारियों से आगरा से लखनऊ तक टोल के रेट लिस्ट मंगाए तथा जांच की।
एसडीएम ने बताया कि इस मामले में जिलाधिकारी आगरा से वार्ता की जाएगी, जिससे मानवीय आधार पर ऐसे मजदूरों को टोल से छूट मिल सके। इस दौरान क्षेत्राधिकारी प्रभात कुमार, इंस्पेक्टर प्रवेश कुमार, एस ओ डौकी प्रदीप कुमार भी मौजूद रहे।