Home » अवैध मंडी का बोलबाला, लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

अवैध मंडी का बोलबाला, लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ रही धज्जियां

by admin

आगरा। लॉकडाउन के बीच आगरा जिला प्रशासन ने देहाती इलाकों में कुछ रियायत दी है। जिला प्रशासन के मुताबिक देहाती इलाकों में सब्जी मंडियां और जरूरतमंदों के लिए कुछ दुकानें खुलवाए जाने की जिम्मेदारी एसडीएम और थानेदारों को दी है लेकिन देखा यह जा रहा है कि जिला प्रशासन द्वारा दी जा रही इस छूट में थानेदारों की बल्ले-बल्ले हो रही है।ऐसा ही एक मामला मलपुरा थाना क्षेत्र में देखने को मिल रहा है।

दरअसल मलपुरा थाना क्षेत्र के टपरा में अवैध रूप से सब्जी मंडी लगाई जा रही है जिसमें जमकर सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ रही हैं और लॉकडाउन का खुलेआम उल्लंघन हो रहा है। सोशल मीडिया पर मलपुरा थाना क्षेत्र के टपरा में लगने वाली अवैध सब्जी मंडी का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आप साफ़ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरीके से थानेदार की शह पर अवैध रूप से सब्जी मंडी लगाई जा रही है।

इलाके के लोग बताते हैं मलपुरा के टपरा गांव में लगने वाली अवैध रूप से सब्जी मंडी की कई बार शिकायत थाना प्रभारी मलपुरा अनुराग शर्मा से की गई मदर थानेदार ने अवैध रूप से सब्जी मंडी लगाने वाले अवैध ठेकेदारों पर लगाम नहीं लगाई है।

इलाके के लोग बताते हैं कि जिला पंचायत सदस्य मुनेश कुमार की सेटिंग और इलाके के थाने के दरोगा की मिलीभगत से टपरा में यह अवैध सब्जी मंडी लगाई जा रही है।

देखना होगा कि मलपुरा थाना क्षेत्र में लगने वाली अवैध सब्जी मंडी पर पुलिस के आला अफसर क्या एक्शन लेते हैं।

Related Articles