Home » महिला ने दिया विचित्र शिशु को जन्म, पैदा होते ही हुई मौत, फ़ोटो विचलित कर सकती हैं

महिला ने दिया विचित्र शिशु को जन्म, पैदा होते ही हुई मौत, फ़ोटो विचलित कर सकती हैं

by admin
Woman gave birth to a strange baby, death at birth, photos can be disturbing

आगरा। थाना बाह कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला गढ़ा पचौरी में देर रात एक महिला ने विचित्र शिशु को जन्म दिया। इस बच्चे को देखने के लिए भारी भीड़ एकत्रित हो गए। वहीं पैदा होते ही इस बच्चे की मृत्यु हो गयी।

जानकारी के अनुसार महिला सुमन पत्नी हरिओम निवासी मोहल्ला गढ़ा पचौरी ने देर रात नगर के एक प्राइवेट अस्पताल में विचित्र शिशु को जन्म दिया हालांकि नवजात शिशु के जन्म के कुछ देर बाद ही शिशु ने दम तोड़ दिया। अस्पताल में पैदा हुए विचित्र शिशु की खबर आग की तरह मोहल्ला गढ़ा पचोरी व आसपास फैल गई।

नवजात शिशु का चेहरा डरावना था। नवजात के 2 दांत भी निकले थे, वजन भी अन्य बच्चों की तरह बहुत कम था। सिर पर पूरे बाल होने के साथ जूड़ा भी बंधा हुआ था, शिशु का वजन अन्य सामान्य बच्चों की अपेक्षा ज्यादा था, शिशु पैदा होते वक्त तो बिल्कुल सामान्य व स्वस्थ था लेकिन पैदा होते ही प्राकृतिक कारणवश वह बच ना सका।

Related Articles