Home » विद्युत करंट से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

विद्युत करंट से महिला की मौत, परिवार में मचा कोहराम

by pawan sharma

फतेहाबाद। फतेहाबाद क्षेत्र स्थित बिहारी पुरा गांव में एक महिला की विद्युत करंट लगने से मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही से महिला की मौत का कारण बताया है।

फतेहाबाद क्षेत्र के गांव बिहारीपुरा निवासी त्रिवेणी देवी उम्र 50 साल पत्नी रामजीलाल घर के बाहर काम कर रही थी तभी उसका पैर कूलर से छू गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। महिला की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही विधायक जितेंद्र वर्मा, तहसीलदार कृष्णमुरारी, इंस्पैक्टर प्रवेश कुमार मस फोर्स मौके पर पहुंचे।

मृतका के परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाना फतेहाबाद में तहरीर दी है। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि गांव की विद्युत डीपी खराब पड़ी हुई थी जिसकी शिकायत विद्युत कर्मचारियों से की थी लेकिन उसका समाधान नहीं किए जाने से आज यह हादसा हो गया।

विद्युत विभाग पर लापरवाही के संदर्भ में उपखंड अधिकारी प्रियांशु कुमार का कहना है कि गांव में बकाये भुगतान पर विद्युत कनैक्शन काटे गये थे। उक्त ट्रांसफार्मर पर किसी ने छेडछाड की जिससे हाईटेंशन लाइन का तार उससे छू गया जिससे दुर्घटना घटित हुई ‌है। उन्होंने महिला के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मृतका के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है।

Related Articles

Leave a Comment