आगरा। शमशाबाद थाना क्षेत्र के बाईपास पर उस समय कोहराम मच गया जब रोड पर चलता हुआ ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और सड़क किनारे खाई में जा गिरा। अनियंत्रित होकर ट्रक के खाई में गिरने से चालक बुरी तरह घायल हो गया और वहीँ पड़े छटपटाता रहा। लोगों के सामने यह घटना होने के बावजूद किसी राहगीर ने इस घायल ट्रक चालक को हॉस्पिटल पहुँचाने की जहमत तक नहीं उठाई बल्कि इस घायल और दुर्घटना का वीडियो बनाकर मानवता का मजाक उड़ाते रहे।
करीब एक घंटे में गंभीर अवस्था में पड़े वाहन चालक को वहां से गुजर रहे सैकड़ों लोगो ने देखा लेकिन किसी का दिल मदद के लिये पसीजा नहीं। चलते चलते किसी ने पुलिस को फोन कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुँची और खाई से घायल ट्रक चालक को बाहर निकालकर इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया जहाँ उसकी हालात गंभीर बनी हुई है।
पुलिस ने बताया कि ट्रक खाई में कैसे गिरा यह तो ट्रक चालक ही बता सकता है लेकिन प्रथम दृष्ट्या ऐसा लगता है कि ट्रक के ओवर लोडिंग होने से यह हादसा हुआ है। ट्रक के नंबर के माध्यम से ट्रक मालिक तक पहुँचने का प्रयास किया जा रहा है जिससे घायल ट्रक चालक के परिजनों को सूचित किया जा सके।