Home » भरे हुए उज्ज्वला गैस सिलेंडर से निकला पानी, उपभोक्ता को लगाया चूना, वीडियो वायरल

भरे हुए उज्ज्वला गैस सिलेंडर से निकला पानी, उपभोक्ता को लगाया चूना, वीडियो वायरल

by admin
Water leaks out of filled Ujjwala gas cylinder, lime imposed to consumer, video goes viral

Agra. गैस की बढ़ती हुई कीमतों से पहले से ही आम उपभोक्ता परेशान हैं लेकिन सोमवार को एक सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक वीडियो ने उपभोक्ताओं के जले पर नमक छिड़कने का काम कर किया है। वायरल हो रहा वीडियो इंडियन गैस सिलेंडर का था जिसमें गैस कम और पानी ज्यादा निकला। इस वीडियो को वायरल करने वाले उपभोक्ता ने सिलेंडर से पानी निकलता हुआ वीडियो में दिखाया कि किस तरह से गैस एजेंसी उपभोक्ता को चूना लगा रही हैं।

वायरल हो रहा वीडियो ताजगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। बताया जाता है कि उपभोक्ता को उज्जवला योजना के तहत इंडियन गैस एजेंसी का कनेक्शन मिला था। सिलेंडर खाली होने पर उसने गैस बुक कराई। हॉकर जो सिलेंडर उसे देकर गया, भार के अनुसार तो वह पूरा था लेकिन उठाने पर उसमें आवाज होने लगी। उपभोक्ता ने गैस सिलेंडर को उल्टा किया तो उसमें से पानी निकलने लगा। यह दृश्य देख उपभोक्ता भी हैरान रह गया और उसने इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

वायरल वीडियो में आप साफ़ देख सकते हैं कि किस तरह से गैस सिलेंडर में से पानी निकल रहा है। पीड़ित उपभोक्ता का कहना था कि गैस की बढ़ते दामों से पहले से ही लोग परेशान हैं लेकिन गैस एजेंसी चालक इस तरह की घटना को अंजाम देकर उनकी जले पर नमक छिड़कने का काम कर रहे हैं। गैस सिलेंडर भारमें पूरा दिखाई दे इसीलिए गैस सिलेंडर में पानी भरा जा रहा है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles