Home » अविकसित नवजात को तसले में रखकर यमुना नदी में बहाया, मल्लाहों ने बचाया

अविकसित नवजात को तसले में रखकर यमुना नदी में बहाया, मल्लाहों ने बचाया

by admin
Shedding the undeveloped newborn in the river Yamuna, the seafarers rescued

Mathura. गुरुवार सुबह मथुरा के वृंदावन इलाके से झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। किसी ने नवजात शिशु को लोहे के तसले में रखकर यमुना नदी के गहरे पानी में बहा दिया। वृन्‍दावन इलाके में यमुना नदी में लोहे के तसले में शिशु को बहता देख लोगों ने शोर मचाया। मल्‍लाहों और स्‍थानीय लोगों ने बच्‍चे को तुरंत नदी से बाहर निकाला और पुलिस को इस घटना की सूचना दी। मौके पर चौकी प्रभारी दलबल के साथ पहुँच गए और नवजात को अस्पताल पहुंचवाया। डॉक्टर ने बच्चे को दो दिन ऑब्जर्वेशन में रखा है।

बताया जा रहा है कि अविकसित नवजात को छुपाने की खातिर उसे लोहे के तसले में डालकर यमुना में बहा दिया गया। गुरुवार को चामुंडा घाट के पास लोगों ने यमुना नदी में एक लोहे के तसले में बच्चे को बहता देखा जिसके बाद कुछ लोग उस तसले को यमुना से निकालकर किनारे लाए जिसमें एक नवजात शिशु रखा हुआ था। बच्चा सफेद साफी में लिपटा हुआ था। लोगों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया नवजात अविकसित शिशु है। इसके बाद पुलिस ने नवजात को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने नवजात को स्वस्थ पाया और उसका वजन तकरीबन 3 किलो था। डॉक्टरों ने नवजात को ओबजर्वेशन के लिए दो दिन अस्पताल में ही रखा है।

पुलिस ने इसकी सूचना चाइल्ड लाइन केयर संस्था को दे दी है। संस्था के कॉर्डिनेटर नरेंद्र परिहार ने बताया कि नवजात अविकसित है, इसीलिये हो सकता है इसके परिजनों ने इसे यमुना में बहा दिया हो। फिलहाल डॉक्टरों की निगरानी में बच्चे को रखा गया है। पूर्ण रूप से सही होने के बाद इसे राजकीय बाल शिशु गृह में भेज दिया जाएगा।

Related Articles