Home » अपने पिता की तरह देश की सेवा करना चाहते हैं आगरा जिले के टॉपर निखिल

अपने पिता की तरह देश की सेवा करना चाहते हैं आगरा जिले के टॉपर निखिल

by pawan sharma

आगरा। सोमवार को सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी हुए परिणामों में आरपीएफ आगरा कैंट स्टेशन पर इंस्पेक्टर रहे आनंद कुमार के बेटे निखिल सभरवाल ने भी आगरा के टॉपर में अपना नाम शामिल किया है। निखिल की इस उपलब्धि पर पिता आनंद कुमार को गर्व है तो परिवार के अन्य सदस्य फूले नहीं समा रहे है। निखिल डीपीएस आगरा के छात्र है जिसने हाई स्कूल में 95.4% अंक प्राप्त किये हैं।

पिता आनंद कुमार (जो इस समय कानपुर में तैनात है) का कहना है कि बेटे ने आज परिवार का नाम रोशन कर दिया है। बेटे निखिल ने दिनरात मेहनत कर और अपने अध्यापकों के मार्गदर्शन में यह उपलब्धि हासिल की है। वहीं छात्र का कहना था कि हाई स्कूल तो अच्छे परिणामो के साथ पास कर लिया है लेकिन उसका अगला पड़ाव 12 वी क्लास में अच्छे अंक लाना है।

निखिल का कहना है कि वो आगे चलकर आईएएस अधिकारी बनना चाहता हैं और देश की सेवा करना चाहता है। शुरु से ही पापा को पुलिस रहते देखकर उन्हें भी एक अच्छा ऑफिसर बनने की इच्छा हुई है। इसलिए वो भी आईएएस करके देश और समाज सेवा कर पिता के पदचिन्हों पर चलना चाहता है।

Related Articles

Leave a Comment