Home » नो एंट्री में घुसे बेकाबू ट्रक ने वाहन सवारों को रौंदा, लोगों में मची अफरा-तफ़री

नो एंट्री में घुसे बेकाबू ट्रक ने वाहन सवारों को रौंदा, लोगों में मची अफरा-तफ़री

by admin
Uncontrollable truck entered the no entry, trampled the vehicle riders, there was chaos among the people

Agra. शाहगंज थाना क्षेत्र के सरायख्वाजा पुलिस चौकी के खेरिया मोड़ ईदगाह रेलवे पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई। जब एक बेकाबू ट्रक ने एक बाइक सवार और साइकिल सवार को टक्कर मार दी। बाइक और साइकिल दोनों ही ट्रक के नीचे आ गए और पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। इस घटना से अफरा तफरी मच गई और लोगों ने ट्रक और ट्रक सवार दोनों को पकड़ लिया और इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और ट्रस्ट को कब्जे में ले लिया।

एफसीआई गोदाम का बताया जा रहा है ट्रक:-

जिस ट्रक ने इस घटना को अंजाम दिया, वह एफसीआई गोदाम का बताया जा रहा है।रेलवे पुल के नीचे एफसीआई का गोदाम है जहां प्रतिदिन माल से लदे दर्जनों ट्रकों का आवागमन होता रहता है। और इसके चलते ही पुल पर जाम की स्थिति बनी रहती है।

नो एंट्री में होता है ट्रकों का संचालन:-

दिन में नो एंट्री रहती है और बाहरी वाहनों को शहर में प्रवेश करने पर प्रतिबंध है।लेकिन एफसीआई गोदाम आने वाले माल से भरे ट्रकों पर यह पाबंदी नहीं लगती। ट्रक चालक खुलेआम ट्रैफिक कानूनों की धज्जियां उड़ाते हैं और पुलिस इन ट्रक चालकों पर कोई भी कार्यवाही नहीं करती।बुधवार को जो हादसा हुआ, वह भी नो एंट्री के दौरान ही हुआ।इस घटना के बाद लोगों में खासा आक्रोश है और क्षेत्रीय लोग पुलिस और एफसीआई विभाग के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

नहीं हुई कोई जनहानि, लोगों ने ली राहत की सांस:-

ट्रक की चपेट में मोटरसाइकिल और साइकिल दोनों ही आ गई और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त भी हो गई लेकिन इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार और साइकिल सवार दोनों ही बच गए। किसी तरह की जनहानि ना होने से लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन इस घटना के बाद दोनों ही वाहन चालक डरे हुए हैं।

पुलिस ने की कार्यवाही:-

बताया जाता है कि इस हादसे की सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। उसने ट्रक चालक को हिरासत में लिया और ट्रक को भी अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस ट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की बात कह रही है।

Related Articles