Home » रोक के बावजूद खुलेआम बिक रही है शराब और भांग, वीडियो वायरल

रोक के बावजूद खुलेआम बिक रही है शराब और भांग, वीडियो वायरल

by admin

आगरा। डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती के चलते किसी भी तरह की अराजकता से बचने के लिए भले ही जिला प्रशासन में शहर भर की शराब की दुकानें बंद रखने का आदेश दिया हो लेकिन इसके बावजूद शहर के कई जगहों पर शराब के साथ नशीले पदार्थों के बेचने का धंधा खूब चल रहा है। यह धंधा किसी गली-कूचों में नहीं बल्कि खुलेआम मुख्य मार्गों और चौराहे पर चल रहा है।

अवैध रूप से बिक रही शराब और भांग के ऐसे ही दो वीडियो वायरल हो रहे हैं। एक वीडियो में बार संचालक द्वारा शराब बेचने का मामला सामने आ रहा है। जिसमें बार संचालक ग्राहकों से शराब की बोतलों के बदले में मनमानी कीमत वसूल रहा है। यह बार यमुनापार फेस-2 में संचालित है। इस बाबत जब बार संचालक से शिकायत की गई तो बार संचालक का कहना था कि कोई भी उसका कुछ बिगाड़ नहीं सकता।

वायरल होता दूसरा वीडियो रामबाग चौराहे का है जहां पर लगने वाली फलों की फड़ के पीछे खुलेआम अवैध रूप से भांग बेची जा रही है। भांग खरीदने वाले ग्राहक भी सीधे दुकान वाले के पास जाकर बिना किसी डर के भाग खरीद रहे हैं। वीडियो में आप साफ देख सकते हैं कि दुकानदार चुपके से नहीं बल्कि खुलेआम भांग को बेचते हुए दिखाई दे रहा है।

वायरल होते इन वीडियो से साफ हो जाता है कि पुलिस और प्रशासन इन नशीले कारोबार पर कितना भी लगाम लगाने का प्रयास करें लेकिन शहर में अवैध रूप से शराब भांग के अलावा और भी कई तरह के नशीले पदार्थ बेचने के मामले सामने आते रहते हैं। ऐसा नहीं है कि स्थानीय पुलिस इन बातों से अनजान हो लेकिन भ्रष्टाचार की आड़ में यह सब उनकी नाक के नीचे से चलता रहता है।

Related Articles

Leave a Comment