Home » 15 दिन बाद भी अधिवक्ता के पिता के हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा, अधिवक्ताओं ने किया ये ऐलान

15 दिन बाद भी अधिवक्ता के पिता के हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा, अधिवक्ताओं ने किया ये ऐलान

by admin
Agra. The case of murder of advocate Mahan Mudgal's father on November 2 in Shahganj police station area does not seem to be cooling down, yet due to non-arrest of all the accused in this murder case, there is anger among the advocates.

Agra. शाहगंज थाना क्षेत्र में 2 नवंबर को अधिवक्ता महान मुदगल के पिता की हुई हत्या का मामला ठंडा होता हुआ नजर नहीं आ रहा है।अभी तक इस हत्याकांड के सभी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। बुधवार को इस हत्याकांड के विरोध में अधिवक्ता एकजुट हुए और अपने मंसूबों को सभी के सामने रखा।

पुलिस को दिया अल्टीमेटम:-

दिवानी परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान अधिवक्ताओं का कहना था कि इस हत्याकांड को लगभग 15 दिन हो चुके हैं लेकिन पुलिस अभी तक इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है जिससे अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।अधिवक्ताओं ने पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 5 दिनों के अंदर हत्याकांड में शामिल बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो अधिवक्ता सड़कों पर उतर कर आंदोलन करने को मजबूर होगा।

शाहगंज डिवीजन चौकी इंचार्ज को सस्पेंड करे:-

प्रेस वार्ता के दौरान अधिवक्ताओं ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि एक तो हत्याकांड में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पा रही है तो वहीं शाहगंज डिवीजन चौकी इंचार्ज पर भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। अधिवक्ता महान मुदगल ने अधिवक्ता साथियों के साथ मिलकर चौकी इंचार्ज को दो दिनों में सस्पेंड करने की मांग की।

मेरे पिता को षड्यंत्र के तहत की गई हत्या-

पिता की सरेराह गोली मारकर की गई हत्या से अधिवक्ता महान मुद्गल काफी परेशान है उनका कहना है कि एक साजिश के तहत उनके पिता की हत्या की गई है लेकिन पुलिस इस पूरे हत्याकांड को बड़े ही हल्के में ले रही है जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उनका कहना है कि जबकि मेरे पिता की षड्यंत्र के तहत हत्या की गई।

Related Articles