Home » रिमझिम बारिश के बीच पर्यटकों ने ताजमहल का किया दीदार

रिमझिम बारिश के बीच पर्यटकों ने ताजमहल का किया दीदार

by admin
Clouds did not rain due to cyclone in China Sea, it will rain in Agra from this date

आगरा। रिमझिम बारिश के बीच ताजमहल का किया दीदार। प्रेमी जोड़ों और नवंदपतियों ने लिया ताजमहल में बारिश का आनंद।

गुरुवार सुबह से ही रिमझिम रिमझिम बारिश हो रही थी। ऐसे में मोहब्बत की निशानी ताजमहल को देखने के लिए आने वाले पर्यटकों की भी कमी नहीं थी। पर्यटक रिमझिम बारिश में भीगते हुए मोहब्बत की निशानी ताजमहल का दीदार कर रहे थे। ताजमहल आने वाले हर जोड़े के दिल में भी यह ख्वाहिश होती है कि वो ताजमहल आये और उसे बारिश का आनंद मिल जाए।

अपने मोबाइल में इन लम्हों को किया कैद
गुरुवार को मानसून की पहली बारिश में ताजमहल के अंदर मौजूद पर्यटकों ने रिमझिम बारिश का पूरा आंनद उठाया। उन्होंने ताज का दीदार किया और इन पलों को अपने मोबाइल में और कैमरे में भी कैद किया। पर्यटकों ने बढ़ चढ़कर डायना टेबल पर बैठ कर फोटो खिंचाये। पर्यटकों ने बताया कि आज का दिन उनके लिए बेहद खास रहा। जब वे आगरा आए थे तो गर्मी का एहसास था लेकिन खुशनुमा मौसम के बीच आज का दीदार अद्भुत रहा।

सपना हुआ पूरा
ताजमहल के दीदार को चंडीगढ़ से आए एक कपल ने बताया कि काफी समय से वह ताजमहल देखने की प्लानिंग कर रहे थे। उनका कहना था कि उनका सपना था कि वह बारिश के बीच मोहब्बत की निशानी का दीदार करें और आज उनका यह सपना पूरा हो गया। जब वह आगरा आए थे तो उन्होंने सोचा भी नहीं था कि वह आज रिमझिम बारिश के बीच ताजमहल का दीदार कर पाएंगे। बारिश ने ताजमहल की खूबसूरती को हजारों गुना बढ़ा दिया तो हमारे सपने को भी पूरा कर दिया।

पर्यटकों की रही अच्छी खासी संख्या
पिछले काफी समय से भीषण गर्मी पड़ रही थी। इसके चलते ताजमहल को दीदार के आने वाले पर्यटकों की संख्या में भी कमी आ गई थी लेकिन गुरुवार को ताजमहल निहारने के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या अच्छी-खासी रही। मौसम में बदलाव आया। रिमझिम बारिश हुई तो पर्यटकों की संख्या में भी इजाफा हुआ।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment