Home » आगरा मेट्रो ने मनाया ‘स्वच्छता पखवाड़ा’, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेता को नकद पुरस्कार

आगरा मेट्रो ने मनाया ‘स्वच्छता पखवाड़ा’, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के विजेता को नकद पुरस्कार

by admin
Agra Metro celebrated 'Swachhta Pakhwada', cash prize to the winner of slogan writing competition

आगरा। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की आगरा मेट्रो टीम ने कार्यालय एवं अपने आस-पास स्वच्छता को बढ़ावा देने हेतु 16 जून से 30 जून तक ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ का आयोजन किया। आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत आयोजित इस ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के समापन के मौके पर आगरा मेट्रो के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली। इसके साथ ही स्वच्छता पखवाड़ा के तहत आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता के विजेता को सम्मानित किया गया।

यूपी मेट्रो के प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने लखनऊ स्थित मुख्यालय में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन समारोह के मौके पर कहा कि “मैं नारा लेखन प्रतियोगिता के विजेता को बधाई देता हूं और आशा करता हूं कि न केवल यूपीएमआरसी के कर्मचारी बल्कि इस देश का प्रत्येक नागरिक अपने कार्यालय की जगह और अपने आसपास को साफ रखने के लिए प्रेरित होगा। स्वच्छता ईश्वरीयता है और मैं सभी से अपने आस-पास के वातावरण को साफ सुथरा और सुंदर बनाने का आग्रह करता हूं, जैसा कि हम यूपी मेट्रो में करने का प्रयास करते हैं।”

बता दें कि इस ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ के दौरान आगरा मेट्रो के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा कर्मचारियों को अपने आसपास साफ-सुथरा रखने के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान आगरा मेट्रो के अधिकारियों ने विभिन्न कार्यस्थलों का निरिक्षण कर वहां मौजूद कर्मचारियों को स्वच्छता के महत्व को लेकर अवगत कराया। इसके साथ ही गुरूवार को आगरा मेट्रो के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली।

इसी कार्यक्रम के तहत आगरा मेट्रो प्रोजेक्ट में स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। आगरा मेट्रो के सहायक अभियंता समक्ष अग्रवाल को स्लोगन लेखन प्रतियोगिता का विजेता घोषित किया गया। आगरा मेट्रो रेल परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक सुरेंद्र सिंह ने समक्ष अग्रवाल को 1000 रुपये के नकद पुरुस्कार से सम्मानित किया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Agra: In a bid to promote cleanliness and hygiene around one’s surroundings, specially office spaces and work stations, employees of Agra Metro observed ‘Swachhta pakhwada’ from 16th June to 30th June under the ongoing Azadi ka Amrit mahotsav celebrations.

Employees were motivated and encouraged to keep their surroundings clean and tidy. The best kept workstation was noticed, lauded and employee was appreciated for keeping the work station neat and clean. Under the same event, Slogan writing competition was also organised at Agra Metro Project.

Samaksh Agarwal, Assistant Engineer at Agra Metro was announced as the winner of the slogan writing competition. He was awarded a cash prize of Rs. 1000 by Chief Project Manager, Agra Metro Project, Mr. Surendra Singh.

Speaking on the same, MD UPMRC Kumar Keshav said, “I congratulate the winner of slogan writing competition and hope that not just employees of UPMRC but each and every citizen of this country is motivated to keep their office spaces and their surroundings clean. Cleanliness is godliness and I urge everyone to make their surroundings clean, tidy and beautiful, just like we strive to do at UP Metro.”

Related Articles

Leave a Comment