Home » पर्यटकों ने ताजमहल के अंदर की ऐसी गतिविधि कि सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश, फ़ोटो वायरल

पर्यटकों ने ताजमहल के अंदर की ऐसी गतिविधि कि सुरक्षाकर्मियों के उड़े होश, फ़ोटो वायरल

by pawan sharma

आगरा। पिछले दिनों ताजमहल को शिव मंदिर मानकर ताज के अंदर हिंदूवादियों की पूजा अर्चना और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के राजनैतिक विरोध प्रदर्शन के वायरल हुई वीडियो ने ताज की सुरक्षा पर सवालिया निशान लगा दिए थे जिसके बाद जिला प्रशासन के साथ साथ ताज की सुरक्षा में लगी सीआईएसएफ हरकत में आई थी और ताज की सुरक्षा को और अधिक मजबूत कर दिया गया था लेकिन इसके बावजूद भी ताज के साये में ध्यान और पूजा अर्चना की घटना की पुनरावृत्ति हो गयी।

अबकी बार हिंदूवादी संगठन या फिर राजनैतिक लोगों ने ऐसा नही किया बल्कि ताज निहारने आये पर्यटकों के एक दल में शामिल सभी लोग ताज के मुख्य मकबरे के गेट के सामने घेरा बनाकर बैठ गए और ध्यान लगाकर पूजा अर्चना करने लगे। पर्यटकों के ध्यान लगाकर पूजा अर्चना करने के फ़ोटो किसी पर्यटक ने खींच लिए और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए। इन फ़ोटो के वायरल होते ही सीआईएसफ हरकत में आई और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुँच गए और पर्यटकों को ध्यान से हटाया। सीआईएसएफ के टोकने पर गाइड पर्यटकों को लेकर मौके से चला गया।

आपको बताते चले कि ताज के अंदर किसी भी तरीके की धार्मिक गतिविधि पर रोक लगी हुई है। पूर्व में भी ताज महल के अंदर पूजा की फोटो और वीडियो वायरल हुए हैं। जिसके बाद काफी हंगामा हुआ था लेकिन विदेशी पर्यटकों का ताज महल के अंदर ध्यान और पूजा करते हुए वायरल हुई फोटो ने सीआईएसएफ और एएसआई कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिया है।

Related Articles

Leave a Comment