आगरा। 2 दिन पहले सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हुई सेंट पैट्रिक की छात्रा गार्गी शर्मा की स्थिति नाजुक बनी हुई है। छात्र छात्राओ के साथ-साथ समाज सेवी संस्थाएं उसके जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। इतना ही गार्गी के इलाज़ में कोई आर्थिक परेशानी न आये इसलिए आगरा शहर से इसे हज़ारों अभिभावकों ने मदद के हाथ बढाकर लाखों रुपये कि आर्थिक सहायता प्रदान की है। ऐसे में महापौर नवीन जैन भी गार्गी शर्मा का हाल चाल जानने के लिए मथुरा के नयति हॉस्पिटल पहुंचे। महापौर नवीन जैन ने गार्गी शर्मा के परिजनों से मुलाकात की और गार्गी के स्वास्थ्य रिपोर्ट की भी जानकारी ली। आगरा नगर निगम के मुखिया को अपने बीच पाकर गार्गी के परिजन बुरी तरह से टूट गए और नम आंखों से पूरी घटना से रूबरू कराते हुए इंसाफ की भी मांग करने लगे।
महापौर नवीन जैन ने गार्गी के परिजनों को इस संबंध में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया साथ ही इलाज में किसी भी तरह की कमी ना आने दिए जाने का भरोसा दिलाया। महापौर नवीन जैन चिकित्सको से भी मुलाकात की और गार्गी के इलाज में किसी भी तरह की कमी ना आने के निर्देश जारी किए। इस दौरान महापौर ने गार्गी के परिजनों को व्यक्तिगत रूप से 50 हज़ार रूपए कि आर्थिक सहायता भी दी।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व गार्गी शर्मा अपने विद्यालय से एग्जाम देकर अपनी सहेली के साथ Activa से घर जा रही थी तभी स्कूल के बाहर नगर निगम के कूड़ा उठाने वाले ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण हादसे में गार्गी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसका एक पैर पूरी तरह से डैमेज हो गया था। चिकित्सकों को गार्गी को बचाने के लिए उसका एक पैर काटना पड़ा लेकिन उसके बावजूद भी गार्गी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
फिलहाल नगर निगम के मुखिया के पहुंचने से गाड़ी शर्मा के परिजनों में आक्रोश थोड़ा सा कम तो है लेकिन उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं क्योंकि गार्गी उनकी इकलौती लड़की थी और उसकी इस हालत को देखकर वह गमनीम है।