Home » नवजोत सिंह सिद्धू को किसने कहा गद्दार और देशद्रोही, देखें वीडियो

नवजोत सिंह सिद्धू को किसने कहा गद्दार और देशद्रोही, देखें वीडियो

by pawan sharma

आगरा। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा से नवजोत सिंह सिद्धू के गले मिलने का मामला तूल पकड़ गया है। राष्ट्रीय बजरंग दल ने इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू का विरोध भी शुरू कर दिया है। ताजनगरी में इसी कड़ी में रविवार की सुबह आगरा सदर थाना क्षेत्र के फूल सैयद चौराहे पर राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला दहन किया।

राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष गोविंद पाराशर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने नवजोत सिंह सिद्धू के पुतले को आग के हवाले कर दिया। पुतला दहन से पहले नवजोत सिंह सिद्धू के पुतले को जूतों की माला पहनाई गई।

राष्ट्रीय बजरंग दल ने नव निर्वाचित पाक प्रधामंत्री इमरान खान के शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान के सेना प्रमुख से नवजोत सिंह सिद्धू के गले मिलने के मामले पर कड़ी आपत्ति जाहिर की। इस दौरान मीडिया से बात करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू के प्रकरण पर राष्ट्रीय बजरंग कि विभाग अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने नवजोत सिंह सिद्धू को कुत्ता और देश का गद्दार बताया। गोविंद पाराशर का कहना था कि नवजोत सिंह सिद्धू को भारत की सीमा में घुसते ही गोली मार देनी चाहिए । एक तरफ भारत रत्न और देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की अंतिम यात्रा निकल रही थी। अंतिम यात्रा में शामिल न होकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान से गले मिलकर राष्ट्रद्रोह की भावना को पैदा किया। ऐसे में नवजोत सिंह सिद्धू पर देशद्रोह का मुकदमा चलना चाहिए।

राष्ट्रीय बजरंग दल ने ऐलान किया कि नवजोत सिंह सिद्धू के शो जहां जहां भी होंगे, वहां वहां लगातार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Comment