आगरा। आगरा की अनन्या शर्मा को इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा गया है। अनन्या शर्मा की डिजिटल पेंटिंग ने पूरी दुनिया में धूम मचा दी है। आज तक किसी भी युवा चित्रकार की इतनी बड़ी संख्या में पेंटिंग की बिक्री नहीं हुई है, जितनी अनन्या शर्मा की बनाई पेंटिंग की हुई है। अनन्या शर्मा को अवार्ड मिलने के बाद उनके परिवारीजनों में खुशी की लहर है।
अनन्या शर्मा प्रमुख फिजीशियन और कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. डीपी शर्मा की बेटी हैं। अनन्या ने बताया कि उन्हें बचपन से ही पेंटिंग बनाने का शौक है। फेस के ऊपर उन्होंने एक डिजिटल पेंटिंग बनाई थी। दुनिया भर में इस पेंटिंग ने धूम मचा दी। तीन दिन में पेंटिंग में करीब 26 लाख रुपये कमाए हैं। इसके बाद इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्ड ने उन्हें इंटरनेशनल वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ऑफ एक्सीलेंस से नवाजा है।
अनन्या ने बताया कि उन्होंने दो पुस्तक भी लिखी हैं। एक किताब का नाम है ‘मून स्टोन’ इस किताब में पुनर्जन्म की कहानी है। एक चित्रकार की पेंटिंग बनाते समय मृत्यु हो जाती है। वह दोबारा से जन्म लेती है। वह देखती है कि उसकी बनाई हुई पेंटिंग को किसी और चित्रकार ने अपने नाम से बेच दिया है। यह देख वह उस चित्रकार के बारे में जांच करती हैं। दूसरी बुक है ‘एना फ्लोरेंस’। इसमें एक अमीर व्यक्ति एक चित्रकार से जबरन एक पेंटिंग बनवाता है और समाज के सामने यह शो करता है कि यह पेंटिंग उसने बनाई है। चित्रकार इस बात की पोल ना खोल दे इसके लिए वह उसकी हत्या करा देता है। अनन्या की मां सुवर्चा शर्मा ने बताया कि उनकी बेटी ने उनका नाम रोशन कर दिया है। यह देखकर उन्हें बहुत खुशी है।