Home » Agra में फिर बिगड़े हालात, Corona Positive के 27 नए मामले

Agra में फिर बिगड़े हालात, Corona Positive के 27 नए मामले

by admin
The lowest number of patients found in the second wave of Corona, the chain of deaths continues continuously

आगरा। ताजनगरी में कोरोना संक्रमण से एक बार फिर हालात बिगड़ने लगे हैं। प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव की संख्या में इज़ाफ़ा हो रहा है और लगभग दो दिन में ही संक्रमित मरीजों का अर्धशतक लग रहा है। आज 26 जुलाई को कोरोना के 27 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित की संख्या 1652 पहुंच गयी है। अब तक कोरोना पॉजिटिव 97 की मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 197 हो गयी है।

आज आए कोरोना के नए मामलों में गोकुलपुरा, राजा की मंडी निवासी कोरोना पॉजिटिव एक्सपोर्टर के 81 साल के पिता, लोहामंडी निवासी 58 साल की महिला, 50 साल के मरीज, 32 साल के भोगलपुरा ग्वालियर रोड निवासी मरीज, 43 साल के कालिंदी विहार निवासी मरीज, 28 साल के खेरागढ निवासी मरीज, 37 साल के कालिंदी विहार निवासी मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव है।

47 साल की कृष्ण कुंज ब्रज विहार कमला नगर निवासी महिला मरीज, 22 साल के मरीज, 70 साल की बाजपुर ​सीकरी निवासी महिला मरीज, 47 साल के घटिया आजम खां निवासी मरीज, 75 साल की ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी महिला मरीज, 80 साल की राधिका विहार कर्मयोगी कमला नगर निवासी महिला मरीज, 50 साल की अवधपुरी शाहगंज निवासी मरीज, 30 साल जगनेर निवासी महिला मरीज, 24 साल के विकास नगर निवासी मरीज, 21 साल के खेरागढ निवासी मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव है।

आज रविवार को 25 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1358 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 197 हो गयी है। आगरा में अब तक 41544 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Related Articles