Home » आगरा में आतिशबाजी बिक्री के लिए इन 9 स्थानों का हुआ चयन, 18 अक्टूबर को होगा आंवटन

आगरा में आतिशबाजी बिक्री के लिए इन 9 स्थानों का हुआ चयन, 18 अक्टूबर को होगा आंवटन

by admin
Agra district administration gave permission to sell firecrackers, cracker sellers should apply here soon

आगरा। दीपावली त्यौहार के मद्देनजर आतिशबाजी बिक्री के लिए आगरा प्रशासन ने स्थानों का चयन कर लिया है। शहर के 9 स्थानों पर अस्थाई रूप से आतिशबाजी की दुकानें लगाई जाएंगी। इन दुकानों से केवल 3 दिन तक आतिशबाजी की बिक्री की जा सकेगी।

एडीएम सिटी एके सिंह ने बताया कि आगरा में खुले स्थानों पर आतिशबाजी की बिक्री के लिए 9 स्थान का चयन किया गया है। इन 9 स्थानों पर लगभग 207 अस्थाई दुकानें लगाई जाएंगी। 1523 लोगों ने दुकानों के लिए आवेदन किया है। 18 अक्टूबर को कलेक्ट्री में सुबह 10 बजे से लॉटरी के जरिए दुकानों का आवंटन होगा।

एडीएम सिटी ने बताया कि शासन के निर्देश पर पिछले साल की तरह इस बार भी दीपावली त्यौहार का हरित आतिशबाजी की अनुमति दी गयी है। इसलिए इन दुकानों पर हरित आतिशबाजी की बिक्री होगी। 22, 23 और 24 अक्टूबर इन तीन दिन आतिशबाजी की बिक्री होगी।

इन स्थानों पर लगेंगी आतिशबाजी की दुकानें

1- कोठी मीना बाजार मैदान में 72 दुकानें
2- जीआईसी ग्राउंड पर 12 दुकानें
3- आवास विकास कॉलोनी के सेक्टर 11-12 स्थित पार्क में 60 दुकानें
4- बैप्टिस्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल मैदान पर 3 दुकानें
5- सदर क्षेत्र के कंपनी गार्डन मैदान पर 12 दुकानें
6- सदर के शक्ति नगर के मैदान में 10 दुकानें
7- सिकंदरा क्षेत्र में तालाब किनारे 10 दुकानें
8- आवास विकास कॉलेनी के सेक्टर 15 में 20 दुकानें
9- न्यू आगरा में अबुउलाह दरगाह के खाली मैदान में 10 दुकानें।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें –
https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment