Home » दूध से भरे गर्म भगोने में गिरी 3 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से झुलसी, इलाज जारी

दूध से भरे गर्म भगोने में गिरी 3 वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से झुलसी, इलाज जारी

by admin
3-year-old girl, who fell into a hot pot filled with milk, suffered severe burns, treatment continues

आगरा जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मढेपुरा में गर्म दूध से भरे भगोने के पास खेल रही बच्ची अचानक भगोने में गिरने से गंभीर झुलस गई। परिजनों ने अस्पताल में इलाज को भर्ती कराया जहां इलाज जारी बताया गया है।

जानकारी के अनुसार थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत गांव मढेपुरा निवासी किसान राम रतन की 3 वर्षीय पुत्री वंशिका गुरुवार देर शाम को घर में खेल रही थी। घर में दूध गर्म होने के बाद भगोना भरा हुआ रखा हुआ था। खेलते समय बच्ची अचानक दूध के भगोने के पास झुकने से उसमें गिर गई। बच्चे की आवाज सुनकर पर एकत्रित हो गए। तत्काल भगोने से उसे निकाला तब तक गर्म दूध होने के कारण बच्ची झुलस गई।

आनन-फानन में परिजन बच्ची सीएचसी केंद्र बाह लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने बच्ची को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए एंबुलेंस द्वारा देर रात हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया। वहीं परिजनों द्वारा बच्ची का आगरा अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। झुलसने से बच्ची की हालत चिंताजनक बताई गई है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा

Related Articles