Home » चौ. वाजिद निसार के नेतृत्व में सपाइयों का प्रदर्शन , डेंगू और वायरल मरीजों को इलाज ना मिलने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

चौ. वाजिद निसार के नेतृत्व में सपाइयों का प्रदर्शन , डेंगू और वायरल मरीजों को इलाज ना मिलने पर उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

by admin
Ch. Demonstration of SPs led by Wajid Nisar, warns of violent agitation if dengue and viral patients do not get treatment

Agra. आगरा में डेंगू और वायरल फीवर के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। वहीं इनसे हो रही मौत का सिलसिला भी नहीं थम रहा है। डेंगू और वायरल फीवर से हुई मौतों में बच्चों की संख्या अधिक है जिससे स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्न चिन्ह लग रहा है। शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ मोर्चा खोल दिया और भारी संख्या में सपा कार्यकर्ता मुख्य चिकित्सा अधिकारी के ऑफिस पहुँचे और घेराव करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया। सपाइयों के प्रदर्शन पर सीएमओ अपनी कुर्सी छोड़कर बाहर आ गए। सपा शहर अध्यक्ष वाजिद निसार, जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने संयुक्त रूप से सीएमओ को ज्ञापन सौंप कर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की मांग की।

सीएमओ ऑफिस पहुँचते ही सपा नेताओं ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आड़े हाथ लिया। साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार को भी आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि सरकार श्रेय लेने के अलावा कोई काम नहीं कर रही है और दिन प्रतिदिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा रही हैं। डेंगू और वायरल बुखार से बच्चे तड़प—तड़प कर मर रहे हैं। पिछले आठ दिन में 13 बच्चों की मौत हो चुकी है। चारों ओर हाहाकर मचा हुआ है फिर भी यह स्वास्थ विभाग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहा। सबसे ज्यादा बुरा हाल ग्रामीण क्षेत्रों का है, जहाँ बुखार से पीड़ित लोग झोलाछाप चिकित्सकों से इलाज कराने को मजबूर हैं।

महानगर अध्यक्ष चौधरी वाजिद निसार ने कहा कि भाजपा सरकार में कोरोना काल की शुरुआत के लॉकडाउन में स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गईं। तब विभिन्न बीमारियों का इलाज नहीं मिला था। इलाज न मिलने से कई लोगों की जान चली गई। दूसरी लहर में ऑक्सीजन की कमी से लोग मौत के मुंह में समा गए। अब डेंगू और वायरल फीवर से लोगों की जान जा रही है , जिसमें सबसे अधिक बच्चें है। न तो सरकार का इस ओर ध्यान है और न ही स्थानीय प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई उचित कदम उठाने को तैयार है। जिससे स्थिति भयावह हो गयी है।

जिला अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा ने कहा कि सबसे ज्यादा बुरी स्थिति को ग्रामीण क्षेत्रों में डेंगू और वायरल फीवर के चलते झोलाछाप चिकित्सक भी सक्रिय हो गए हैं और लोगों का इलाज कर उन्हें अपना शिकार बना रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी एंटीलार्वा का छिड़काव नहीं हो रहा जिससे लोग विभिन्न बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग ग्रामीण क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं करा पा रहा है।

पूर्व राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने कहा कि अब डेंगू बुखार ने हाहाकार मचा दिया है तो स्वास्थ्य सेवाएं फिर से चरमरा गई हैं। मरीजों को समय से समुचित इलाज नहीं मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि घरों तक स्वास्थ्य सेवाएं नहीं पहुंची, एंटी लार्वा व दवा का छिड़काव शहर और देहात में नहीं किया गया तो सपा उग्र आंदोलन करेगी।

Related Articles