Home » नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को विद्यार्थी परिषद ने दी श्रद्धांजलि

नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को विद्यार्थी परिषद ने दी श्रद्धांजलि

by pawan sharma

महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित क्षेत्र गढ़चिरौली में हुए नक्सली हमले में पुलिस के 15 जवान शहीद हो गए है। देशवासियों की सुरक्षा में शहीद हुए इन पुलिस कर्मियों की शहादत को पूरा देश नमन कर रहा है। इन वीर सपूतों को श्रद्धांजलि देने के लिए फ़िरोज़ाबाद में विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला और शहीदों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की।

विधार्थी परिषद की ओर से इस कैंडल मार्च की शुरुआत गांधी पार्क से की जो सुभाष तिराहे पर जाकर समाप्त हुआ। विधार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के साथ आम लोगों ने भी इसमे शिरकत की। घटना के कारण सभी की आंखे नम थी और दिल में गुस्सा भी था कि आखिरकार कब तक देस के वीर सपूत इसी तरह नक्सली और आतंवादियों का निशाना बनाते रहेंगे।

कैंडल मार्च के समापन के बाद सुभाष तिराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा हुई जिसमें सभी ने इन शहीदों को श्रद्धांजलि दी और अपनी तीखी प्रतिक्रियाएं दी। उनका कहना था की नक्सलियों द्वारा माइन ब्लास्ट करके पुलिस के वाहन को निशाना बनाया गया जो निंदनीय घटना है। देश के मुखिया को नक्सलियों पर शिकंजा कसने जे लिए ठोस कदम उठाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment