Home » वोटरों को रिझाने के लिए लाये गए रसगुल्ले पुलिस ने किए जब्त, दो के खिलाफ मुकदमा

वोटरों को रिझाने के लिए लाये गए रसगुल्ले पुलिस ने किए जब्त, दो के खिलाफ मुकदमा

by admin
District Panchayat Members were distributing the voters to reside the action, the action of the police, two against the two were recovered from 186 kg rosgulla

आगरा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद हो चुका है। इन पंचायती चुनाव में चुनावी रणभूमि में मौजूद प्रत्याशी अपने पक्ष में मतदाताओं को रिझाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं और इसके लिए अचार संहिता से लेकर कानून को तोड़ने से भी पीछे नहीं रहते हैं। इस बार की त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में किसी भी तरह की गड़बड़ी व धांधली ना हो अचार संहिता का पालन करते हुए चुनाव संपन्न हो इसके लिये आगरा पुलिस ने कमर कस ली है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले प्रत्याशियों पर पुलिस ने शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में सीओ अछनेरा के नेतृत्व में मलपुरा पुलिस ने एक सफलता हासिल की है। चुनाव प्रचार के लिए गैरकानूनी तरीके से बांटने के लिए ले जाए जा रहे 186 किलो रसगुल्ले पुलिस ने बरामद किए।

बता दें कि चेकिंग के दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि जिला पंचायत सदस्य मतदाताओं को रिझाने के लिए मिठाई का सहारा ले रहे हैं। वार्ड नंबर 15 जिला पंचायत के प्रत्याशी द्वारा मिठाई बांटी जा रही है। इस सूचना पर कार्यवाही की गई। मलुपरा पुलिस ने जिला पंचायत सदस्य कलुआ राम पुत्र मुंशी लाल, पिंकू शर्मा पुत्र हरिनिवास को 186 किलो रसगुल्ले के साथ गिरफ्तार कर लिया है। मलपुरा पुलिस के मीठे-मीठे गुड वर्क की हर ओर प्रशंसा की जा रही है। पुलिस कप्तान ने भी मलपुरा टीम के काम को सराहा और आगरा पुलिस को चुनावों में इसी प्रकार कड़ी कार्यवाई करने के लिए कहा।

पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर मुकदमा दर्ज किया है साथ ही पुलिस ने अब चुनावों को देखते हुए क्षेत्र में सख्ती बरतना भी शुरू कर दिया है। सीओ अछनेरा ने बताया कि नवागत एस एस पी मुनिराज ने पुलिस को सख्ती बरतने के आदेश दिए हैं। पुलिस कप्तान ने साफ कर दिया है कि चुनावों की तैयारी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की ओर से किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए उन्होंने लगातार चेकिंग अभियान चलाने और संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष रूप से पुलिस को सक्रिय रहने के निर्देश दिये हैं।

Related Articles