Home » झरना नाला के जंगल में हुए सामुहिक दुष्कर्म का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पति के सामने ही दिया था घटना को अंजाम

झरना नाला के जंगल में हुए सामुहिक दुष्कर्म का तीसरा आरोपी गिरफ्तार, पति के सामने ही दिया था घटना को अंजाम

by admin
The third accused in the forest of the waterfall drain arrested, the accused had given the incident in front of the husband.

Agra. होली के पावन पर्व पर झरना नाला के जंगल में पति के सामने ही उसकी पत्नी से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे तीसरे आरोपी मोनू को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस कांड के तीसरे आरोपी मोनू को मंगलवार को नोएडा कट से गिरफ्तार किया गया। सामुहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद मोनू फरार चल रहा था जिस पर पुलिस ने 20 हजार रुपये का इनाम घोषित था। पुलिस ने मोनू के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

घटना होली के पावन पर्व की है। होली के दिन यानी 29 मार्च को कसबा एत्मादपुर निवासी विवाहिता पति के साथ शाहदरा की ओर बाइक से आ रही थी। रास्ते में बुलेट सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका और जबरजस्त्ति झरना नाला के जंगल में ले गए। दोनों की बेरहमी के साथ पिटाई की गयी और उनके अश्लील वीडियो बनाने के बाद वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पति के सामने ही विवाहिता के साथ तीनों ने दुष्कर्म किया था। इस मामले में थाना एत्मादपुर में दो नामजद गौरीशंकर, मोनू और एक अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। पुलिस ने 31 मार्च को गौरीशंकर को पकड़ा था। उससे पूछताछ में तीसरे आरोपी योगेश पता चला। पुलिस ने दो अप्रैल को योगेश को गिरफ्तार किया था तीसरा आरोपी मोनू फरार हो गया था जिसकी धरपकड़ के लिए दबिशें दी जा रही थी।

एसपी देहात पश्चिम सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि मोनू को मंगलवार को नोएडा कट से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 720 रुपये, एक पैंडल और मोबाइल बरामद किया गया है। इसी मोबाइल से वीडियो बनाया गया था। मोबाइल को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा।

समर्पण की फिराक में था:-

पुलिस पूछताछ में मोनू ने पुलिस को बताया कि वह समर्पण की तैयारी कर चुका था लेकिन पुलिस की घेराबंदी से ऐसा नहीं कर पा रहा था। घटना के बाद मथुरा, दिल्ली और हरियाणा भाग गया था। वहां पर रिश्तेदारों के पास गया, लेकिन ज्यादा देर रुका नहीं। कभी सड़क पर तो कभी होटल में रात बिताई। रुपये भी खत्म हो गए थे। राहगीरों के मोबाइल से ही कॉल कर रहा था। एसपी आरए सत्यजीत गुप्ता का कहना है कि अब जल्द ही केस में चार्जशीट लगाई जाएगी।

28 अप्रैल को होनी थी शादी:-

पुलिस की पूछताछ में यह भी पता चला कि मोनू की 28 अप्रैल को शादी थी। परिवार वाले कार्ड बांट रहे थे। घर में भी शादी की तैयारी चल रही थी। तभी यह घटना कर दी। परिवारीजन अब रिश्तेदारों को मना कर रहे हैं लेकिन इस कांड के बाद उसकी शादी पर भी प्रश्न चिन्ह लग गया है।

आरोपी बोले-प्रेमी-प्रेमिका समझा था-

पुलिस के पूछताछ में आरोपी योगेश कुमार ने बताया कि झरना नाला के पास उसके रिश्तेदार की दुकान है। वह गौरी और मोनू के साथ होली खेलने गया था। रास्ते में रिश्तेदार की दुकान पर खड़ा हो गया। तभी पति-पत्नी आते दिखे। उन्हें देखकर पीछे लग गए। दोनों को रोकने के बाद धमकी दी। इसके बाद जंगल में ले गए। उनसे गालीगलौज की। तीनों आरोपियों को लग रहा था कि पति-पत्नी प्रेमी-प्रेमिका हैं। हालांकि पूछने पर दोनों पति-पत्नी ही बता रहे थे।

Related Articles