Home » उत्तर प्रदेश पहुंचा आरोपी मुख्तार अंसारी, 12 अप्रैल को स्पेशल कोर्ट में किया जाएगा पेश

उत्तर प्रदेश पहुंचा आरोपी मुख्तार अंसारी, 12 अप्रैल को स्पेशल कोर्ट में किया जाएगा पेश

by admin
Accused Mukhtar Ansari, who arrived in Uttar Pradesh, will be presented in special court on April 12

उत्तर प्रदेश पुलिस की टीम पंजाब की रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को लेकर बुधवार तड़के 4:30 बजे बांदा जेल पहुंची। इस दौरान करीब 900 किलोमीटर दूरी का सफर तय किया गया। बता दें बांदा जेल जो कि उत्तर प्रदेश की खौफनाक जेल मानी जाती है, उसके बैरक नंबर 15 में मुख्तार अंसारी को रखा जाएगा।सीओ सदर सत्य प्रकाश द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें मुख्तार अंसारी को बांदा जेल लाने की जिम्मेदारी दी गई थी जिसके चलते बसपा विधायक मुख्तार अंसारी को लेकर बुधवार सुबह बांदा जेल पहुंचे। मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा जेल के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है साथ ही जेल की हर दीवार पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। सुरक्षा की इस जेल में ऐसी व्यवस्था है कि इस जेल में परिंदा भी पर ना मार सके।

हालांकि पंजाब की रोपड़ जेल में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी काफी लंबे समय तक बना रहा और खुद को सुरक्षित महसूस करता था। अलावा इसके बाहुबली विधायक उत्तर प्रदेश जाने से कतराता था जिसके चलते लगातार पंजाब सरकार की ओर से उल जलूल बहाने लगाए जाते थे।कभी सेहत की बात कही जाती थी तो कभी कोरोनावायरस का हवाला देकर टाल दिया जाता था।25 जनवरी 2019 से आरोपी रोपड़ जेल में बंद था। करीब 26 महीने में यूपी में चल रहे 54 केसों की सुनवाई हुई लेकिन हर बार सुनवाई टली। वह एक बार भी अदालत में पेश नहीं हुआ था। जबकि 25 जनवरी को उसे रोपड़ जेल पहुंचाया गया था। इस दौरान मोहाली के काबिल अफसरों ने उसे पूछताछ की थी।

Accused Mukhtar Ansari, who arrived in Uttar Pradesh, will be presented in special court on April 12

मुख्तार पंजाब पुलिस के अफसरों को ऊंचे परिवार का रौब दिखाकर आड़े हाथ लेता था। उसका कहना था कि वह काफी उच्च परिवार से संबंध रखता है। जिस तरह के आरोप उस पर लगाए गए हैं, वह इस तरह के काम नहीं करता। हालांकि पिछली कई तारीखों से मुख्तार अंसारी की अनुपस्थिति से आरोप तय नहीं हो पा रहा है। एमपीएमएलए कोर्ट के विशेज जज पवन कुमार राय ने कारापाल व उपकारापाल पर हमला, जेल में पथराव व जानमाल की धमकी देने के एक मामले में अभियुक्त मुख्तार अंसारी को पेश करने का आदेश दिया है। जिसके चलते 12 अप्रैल को स्पेशल कोर्ट में मुख्तार अंसारी को पेश किया जाएगा।

Related Articles