Home » घर में सजी थी जुएं की महफ़िल, पुलिस ने छापा मार तीन पकड़े, एक भागा

घर में सजी थी जुएं की महफ़िल, पुलिस ने छापा मार तीन पकड़े, एक भागा

by admin
The house was decorated with gambling, the police raided and caught three, one ran away

Agra. घर में जुए की फड़ सजी हुई थी। जुआरी बेखौफ होकर जुए में दांव लगा रहे थे, तभी अचानक से पुलिस पहुंची और पुलिस को देखकर जुआरियों में हड़कंप मच गया। जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर तीन जुआरियों को तो पकड़ लिया लेकिन उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस ने जुए की फड़ से नगदी मोबाइल बरामद किए तो वहीं तीसरे जुआरी की धरपकड़ में जुट गई है। एसएसपी मुनिराज ने प्रेसवार्ता कर इसका खुलासा किया।

आगरा पुलिस ऑपरेशन शिकंजा के अंतर्गत अपराधियों, जुआरी और सटोरियों पर शिकंजा कसने के लिए विशेष अभियान चलाए हुए हैं। पुलिस जुए और सटोरियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार दबिश दे रही है। सिकंदरा पुलिस को चेकिंग के दौरान अरतौनी स्थित एक मकान में जुए महफिल सजने की जानकारी मिली थी इस जानकारी पर पुलिस ने तुरंत मुखबिर के बताएं घर पर छापा मार कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस को देख जुआरियों में हड़कंप मच गया और जान बचाने को इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर तीन को मौके से गिरफ्तार कर लिया लेकिन एक जुआरी भागने में सफल रहा।

एसएसपी मुनिराज ने बताया कि सिकंदरा पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि एक घर में जुए की महफ़िल सज रही है। मुखबिर की सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताई गई जगह पर छापा मारा। छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से तीन जुआरियों सुनील, वीरेंद्र और संदीप को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है जबकि विशंभर नाम का जुआरी भागने में सफल रहा। पुलिस ने जुए की फड़ से 1 लाख 80 हज़ार रुपये नगद और ताश की गड्डी बरामद की है।

Related Articles