Home » आग की लपटों के बीच मां-बेटी को बचाने वाले दमकल कर्मियों का हुआ सम्मान

आग की लपटों के बीच मां-बेटी को बचाने वाले दमकल कर्मियों का हुआ सम्मान

by admin
The firefighters who saved mother and daughter amidst the flames were honored

Agra. विगत मंगलवार दिनांक 21 दिसंबर 2021 को थाना एत्माद्दौला अंतर्गत नुनिहाई में धागा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी जिसमें फैक्ट्री के गार्ड की पत्नी व बेटी गार्ड रूम में आग की लपटों से घिर गई थी। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने अपनी जान की परवाह किये बगैर कमरे का दरवाजा तोड़कर झुलसी हुई बेटी व मां को सुरक्षित निकाला और हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। इस दौरान कड़ी मशक्कत कर 4 घण्टे में आग पर काबू पाया था।

आज पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपई की जयंती को सुशासन दिवस मानते हुए बहादुर फायर कर्मी अग्निशमन द्वितीय अधिकारी राहुल कुमार व फायर सर्विस चालक रामकेश सिंह का मानवता की मिसाल पेश करने के लिए सम्मानित किया गया। विकास मिशन द्वारा स्टार किड्स पब्लिक स्कूल बोदला में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुष्प माला व शाल ओढ़ाकर दोनों ही दमकल कर्मियों का नागरिक अभिनन्दन किया गया और प्रशस्ति पत्र सौंप आभार जताया।

आगरा विकास मिशन के संरक्षक व भाजपा के बरिष्ठ नेता अरुण पाराशर व के के भारद्वाज द्वय ने कहा कि हम सभी का नैतिक दायित्व है कि मानवता के रक्षकों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने कहा हम सरकार व प्रशासन से भी इन दमकल कर्मियों को पुरुस्कृत व प्रोत्साहित करने की मांग करेंगे।

आगरा विकास मिशन के अध्यक्ष हरिओम शुक्ला ने कहा फायर कर्मियों ने आग की लपटों में घिरी मां- बेटी के जीवन की रक्षा कर इंसानियत का फर्ज निभा कर प्रेरणादायी कार्य किया है। स्टार किड्स पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अभिषेक शुक्ला ने फायर कर्मियों को प्रशस्ति पत्र सौंपा ।

इस दौरान भाजपा नेता अरुण पाराशर, के के भारद्वाज, हरीओम शुक्ला, मनोज शर्मा, बृजेश पाराशर, अभिषेक शुक्ला, बृजकिशोर शर्मा, भगवती सारस्वत, भोलाराम दीक्षित आदि प्रमुख सहित आगरा विकास मिशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles