बाह। आगरा जनपद के ग्रामीण अंचल में डेंगू के मामलो मे तेजी से उछाल आ गया है। बाह ब्लॉक क्षेत्र में डेंगू के डंक से मासूमो सहित अब तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं। बाह में डेंगू का डंक बाहे थाने में दस्तक दे गया है। गुरुवार को हालत बिगड़ने पर दो सिपाही आशीष और अनुराग को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाह में भर्ती कराया गया है। प्रारम्भिक जांच में जिनमें डेंगू की पुष्टि हुई है। थाने मे डेंगू की दस्तक से थाने के पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया। गुरुवार को एहतियातन बाह थाने में ऐंटी लार्वा का छिडकाव और फोगिंग कराई गई।
बाह, जैतपुर पिनाहट में पिछले तीन दिनों में डेंगू से पीडित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। जिसकी वजह से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाह के तीनों बार्ड फुल हो गये हैं। बाह के अधीक्षक डा. जितेन्द्र वर्मा ने बताया तीन बार्ड फुल हो गये जिनमें 24 मरीजों का उपचार चल रहा है। अपातकालीन कक्ष में चार मरीज और भर्ती किये जा सकते हैं। स्थित नियंत्रण में है।