Home आगरा ओपीडी ऑन व्हील्स योजना : आपके घर तक पहुँचेगी स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा सेवाएं, जाने कैसे

ओपीडी ऑन व्हील्स योजना : आपके घर तक पहुँचेगी स्वास्थ्य विभाग की चिकित्सा सेवाएं, जाने कैसे

by admin

Agra. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को बेहतर उपचार उपलब्ध कराने के लिए स्वास्थ विभाग ने एनजीओ के साथ मिलकर ओपीडी ऑन व्हील्स योजना की शुरुआत की है। जिलाधिकारी आगरा नवनीत चहल ने जिला अधिकारी आवास से ओपीडी ऑन व्हील्स एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई। गाड़ी को लोगों को बेहतर और समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए रवाना किया।

ओपीडी ऑन व्हील्स एंबुलेंस प्रतिदिन किसी ना किसी मलिन और पिछड़े इलाकों में पहुंचेगी। इस एंबुलेंस में एक चिकित्सक मौजूद रहेगा जो एंबुलेंस में ही बैठकर मरीजों की जांच पड़ताल करेगा। ओपीडी ऑन व्हील्स सेवा की माध्यम से चिकित्सक और चिकित्सीय सुविधाएं दोनों लोगों के घर तक पहुंचेगी। जो लोग प्राइवेट चिकित्सीय सेवाएं नहीं ले पाते हैं और बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल भी नहीं पहुंच पाते तो उन्हें यह चिकित्सक उचित परामर्श और उचित इलाज देंगे।

डीएम नवनीत चहल ने बताया कि ओपीडी ऑन व्हील्स योजना के माध्यम से निश्चित तौर पर मलिन बस्ती और पिछड़े इलाकों में चिकित्सीय सुविधाएं पहुंचेगी और लोगों को बेहतर इलाज भी मिल सकेगा। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करेगी जिससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। इस ओपीडी में मरीजों को प्राथमिक उपचार के साथ साथ तमाम जांच भी उपलब्ध कराई जा रही है।

डॉ पीयूष जैन ने बताया कि ओपीडी ऑन व्हील्स सेवा में शहर की विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने अपने अपने संस्था से हर प्रकार से सहयोग प्रदान करने का वायदा किया है। इसके अतिरिक्त विभिन्न चिकित्सा एवं पैरा मेडिकल संस्थानों जैसे डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय आगरा के सामुदायिक रेडियो 90.4 आगरा की आवाज के सहयोग से विश्व विद्यालय के एनएसएस, एन सी सी व फार्मेसी के छात्र एवं छात्राओं को भी इस सेवा में जोड़कर सक्रिय स्वास्थ्य सेवाओं से परिचित कराया जाएगा, जो उनके भविष्य में मददगार साबित होगा।

इस अवसर पर हेल्प आगरा की ओर से नरेश जैन, जगवीर सिंह, विशेष जैन, सत्यमेव जयते ट्रस्ट से मुकेश जैन, गौतम सेठ, एक पहल वैलफेयर सोसायटी की ओर से मनीष राय, अंकित, धीरज, आयुष्मान ट्रस्ट की तरफ से पल्लवी, अमित यादव, दीपिका, लोकहितम चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से अखिलेश अग्रवाल, रोहित अग्रवाल, ग्लोबल हेल्थ फाउंडेशन से उमेद सिंह चौधरी, जनहित सामाजिक संस्था की ओर से सोनी त्रिपाठी, पुष्प सेवा फाउंडेशन से निधि अग्रवाल, अभिनव वर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Comment

%d bloggers like this: