Home » आगरा वनस्थली विद्यालय में विश्व मातृ दिवस पर बच्चों ने भरे संस्कृति के रंग

आगरा वनस्थली विद्यालय में विश्व मातृ दिवस पर बच्चों ने भरे संस्कृति के रंग

by admin
Children filled the colors of culture on World Mother's Day in Agra Vanasthali Vidyalaya

आगरा (17 May 2022 Agra News)। आगरा वनस्थली स्कूल में मां के प्रति जताया आभार। सांस्कृतिक कार्यक्रम कर बच्चों ने भर दिए मातृ दिवस में रंग।

बच्चे चाहें कितने भी बड़े हो जाएं लेकिन मां के लिए बच्चे ही रहते हैं। मां और बच्चे का रिश्ता बेहद खास होता है। मां के समर्पण के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए आगरा वनस्थली स्कूल में विश्व मातृ दिवस मनाया गया। छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों ने कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एयर फोर्स वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की सदस्य गीत कुशवाहा, निशा कशवाहा, विद्यालय प्रबंधक वीके मित्तल उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने संयुक्त रूप से सरस्वती पूजन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद सरस्वती वंदना की गई। छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुति दी। मुख्य अतिथि ने मां से जुड़े व्यक्तिगत विचारों पर प्रकाश डाला। #AgraVanasthaliVidyalaya

इसके बाद सभी माताओं ने बच्चों के साथ नृत्य कर कार्यक्रम में रंग भर दिया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन माताओं के लिए किया गया। सभी विजेताओं को पुरुस्कार भी वितरित किये गए। सभी माता व बच्चे बड़े उत्साहित दिखे।#agranews

कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधक वी के मित्तल, मनीष मित्तल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

MIGFRE कोऑर्डिनेटर नूपुर सिघल ने बच्चों को मां की महत्वता बताई। बच्चों को प्रत्येक दिन मां का दिन मनाने की अपील की। विद्यालय प्रबंधक रीना जालान ने माताओं व बच्चों का नृत्य करवाया। मां के महत्व पर प्रकाश डाला। निर्देशिका डॉ. स्वाति जालान ने सभी माताओं का आभार व्यक्त किया कि आप अपने बच्चों को सदैव सही मार्गदर्शन प्रदान करती रहें। विद्यालय प्रबंधक वीके मित्तल ने मां कि ममता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “मांग लूँ ये मन्नत, कि फिर वही जहाँ मिले। फिर वही गोद फिर वही माँ मिले।”

कार्यक्रम के समापन पर प्रबंधक वी के मित्तल, मनीष मित्तल ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया। छात्र—छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्हें उपहार वितरित किए गए। कार्यक्रम का संचालन अनु गुप्ता द्वारा किया गया। इस दौरान विदयालय के सभी शिक्षक रोहित गोयल, नेहा सिंह, लक्ष्मी, मौना, अद्भुत मुजाहिद, संजय कुशवाहा, वेद, सुनील, रश्मि पूजा, संजय यादव उपस्थित रहे।

Related Articles