Home » ससुरालियों को नशीला दूध पिलाकर गहने-नगदी लेकर दुल्हन हुई फरार

ससुरालियों को नशीला दूध पिलाकर गहने-नगदी लेकर दुल्हन हुई फरार

by admin
The bride escaped after taking intoxicating milk to her in-laws and taking jewels and cash

आगरा जनपद के थाना खेड़ा राठौर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नवविवाहित दुल्हन सास, ससुर, पति को नशीला दूध पिलाकर जेवर, गहने, नगदी समेटकर फरार हो गई। बहू की करतूत से ससुरालीजन सन्न रह गए हैं। उन्होंने थाने में तहरीर देकर पुलिस को मामले से अवगत कराया जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार थाना खेडा राठौर क्षेत्र के एक गांव में नव विवाहिता की करतूत से ससुरालीजन सन्न रह गये। खेडा राठौर थाने में दी गयी तहरीर में आरोप लगाते हुए बताया गया है कि जैतपुर के एक गांव की युवती के साथ 7 मई को खेडा राठौर गांव के युवक की शादी हुई थी। 10 मई को मायके में गमी होने पर बहू बेटा गये थे। त्रियोदशी के बाद 24 मई को दोनों घर लौटे थे। 24 मई की रात बहू ने सास, ससुर, पति को नशीला दूध पिला दिया। बेहोश होने पर घर से सोने चांदी के जेवर नगदी समेट कर दुल्हन रफूचक्कर हो गई। मंगलवार को परिजनों की आंख खुली तो घर पर न तो बहू थी न नगदी, जेवर और न ही चढावे का सामान मिला।

इस संदर्भ में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष खेडाराठौर प्रेम सिंह ने बताया कि तहरीर पर मामला दर्ज कर युवती की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

रिपोर्ट – नीरज परिहार, आगरा देहात

Related Articles